-->

All Right Reseved

Friday, 25 December 2020

प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा

  गया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु गया जिला में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र में परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हुआ।




    जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड से उनके फोटो का मिलान तथा उनके पहचान पत्र से एडमिट कार्ड मिलान तथा एडमिट कार्ड पर अंकित विभिन्न नाम, पता, रोल नंबर इत्यादि का रेंडमली परीक्षार्थियों से जानकारी प्राप्त किया। ताकि कोई गलत परीक्षार्थी किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा ना दे सके। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को मास्क अच्छे तरीके से पहनकर एवं सामाजिक दूरी पर बैठकर परीक्षा देने को कहा।

   इस परीक्षा को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई थी उनके द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया तथा कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराया गया।

   जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गया कॉलेज, डीएवी कैंट एरिया एवं अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया।

- AnjNewsMedia

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.