-->

All Right Reseved

Wednesday, 30 December 2020

मुख्यमंत्री का पुतला दहन

 किसानों पर लाठी चार्ज,अहंकारी सरकार की नाकामी - कांग्रेस

   कल सूबे कि राजधानी पटना में अपनी जायज मांग को लेकर शांतिपूर्ण राजभवन मार्च के लिए निकले किसानों को नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस द्वारा दौड़ा, दौड़ा कर बेरहमी से पीटने की घटना की कांग्रेस पार्टी तीव्र भर्त्सना करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन स्थानीय टॉवर चौक पर किया।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मो सरवर खान, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह, सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, मुख्य संगठक टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, विनोद बनारसी, लाडला आलम, मो इकबाल, अमित कुमार, कृष्णा कांडु, सुरेन्द्र मांझी आदि ने कहा कि बिहार के किसानों को नीतीश सरकार सन् 2006 से ही बाजार समिति खत्म कर शोषण कर रही है, पूरे राज्य के पैक्स में बिचौलियों की चांदी है, अस्सी प्रतिशत पैक्स को अपना गोदाम नहीं है, पैक्स के द्वारा किसानों की धान खरीद कागजों में ही सिमटा हुआ है, राज्य के किसान अपने धान को हजार रूपए क्विंटल बेचने को मजबुर है।

नेताओ ने कहा नीतीश सरकार के कृषि मंत्री किसान आंदोलन को चंद दलालों का आंदोलन कह रहे हैं। नेताओ ने कहा कि बिहार के किसानों के आंदोलन को लाठी , गोली से दबाया नहीं जा सकता है, यहां के किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने को पूरी तरह तैयार होकर किसान विरोधी कानून को खत्म करा कर ही दम लेंगे।

- AnjNewsMedia

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.