-->

All Right Reseved

Friday, 25 December 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

  गया जिला के 304191 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रु॰ 2000 की किस्त हस्तांतरित की गई




कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा), गया के द्वारा गया संग्रहालय के सभाकक्ष में श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के खातों में वित्तीय वर्ष 2020-21 की राषि का हस्तांतरण कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डा॰ प्रेम कुमार, नगर विधायक-सह-पूर्व मंत्री कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने किया। इस अवसर पर उनके साथ गया जिला के कई जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य उपस्थित थे सभी ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर डा॰ प्रेम कुमार ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों से देष के 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये की राषि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। इसमें से बिहार के 77 लाख 42 हजार 973 किसानों को जबकि गया के 3 लाख 04 हजार 191 किसानों के खातों में राषि का हस्तांतरण हो रहा है। गया जिला में आज कुल 60 करोड़ 83 लाख 02 हजार रुपये की राषि किसानों के खातों में भेजी गई है। 

माननीय डा॰ कुमार ने भारत सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि अधिनियम के लाभ के विषय मे विस्तार से जानकारी दिया और कहा इन बिलों को लेकर लोगों के बीच अनावष्यक रुप से भ्रम फैलाया जा रहा है। 

उप निदेषक उद्यान श्री राकेष कुमार ने उद्यान निदेषालय की योजनाओं की जानकारी दिया, उप निदेषक, रसायन, मिट्टी जाॅच श्री जीवकान्त झा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी दिया। परियोजना निदेषक, आत्मा, गया श्री रविन्द्र कुमार ने कृषक उत्पादक संगठन के विषय में बताया। 

कार्यक्रम में सहायक निदेषक, कृषि अभियंत्रण ई॰ न्यूटन कुमार, सहायक निदेषक, रसायन, मिट्टी जाॅच, श्री ललन कुमार सूमन, उप परियोजना निदेषक, आत्मा, गया, श्री नीरज कुमार वर्मा, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री आलोक कुमार, श्री दयानन्द, आत्मा के अन्य कर्मी तथा सभी प्रखण्डों से 150 से अधिक महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन गया जिला के सभी 24 प्रखण्डों में किया गया जिसमें लगभग 5000 किसानों ने भाग लिया।

- AnjNewsMedia

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.