संत रविदास जयंती
गया जिला JDU के मुख्य प्रवक्ता मुनेश्वर सिंह के आवास पर sant ravidas jayanti का आयोजन किया गया।
संत रैदास के चित्रों पर पुष्पांजलि : जयंती
मन चंगा तो कठौती में गंगा का शाब्दिक अर्थ को समझने की जरूरत है। Bihar Sarkar संत रैदास के विचार धारा को धारण कर लोकप्रिय योजना चला रही है।
संत रैदास के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के अध्यक्ष विनोद कुमार, राम लखन स्वर्णकार, अयोध्या प्रसाद सिंह, प्रकाश राम पटवा, घर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रामावतार शर्मा, रामदेव चौहान, अशोक शर्मा, जितेंद्र चंद्रवंशी व अन्य शामिल थे।
- Anj News Media
No comments:
Post a Comment