All Right Reseved

Saturday, 27 February 2021

sant ravidas jayanti

संत रविदास जयंती

गया जिला JDU के मुख्य प्रवक्ता मुनेश्वर सिंह के आवास पर sant ravidas jayanti का आयोजन किया गया।

sant ravidas jayanti, AnjNewsMedia, anjnewsmedia, jdu gaya, online media
संत रैदास के चित्रों पर पुष्पांजलि : जयंती

संत रैदास के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य प्रवक्ता मुनेश्वर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में रैदास के विचार की पालन कर के समाज में सुधार लाया जा रहा है। उनके उक्ति आज भी सांसारिक जीवन में लोकप्रिय है।

मन चंगा तो कठौती में गंगा का शाब्दिक अर्थ को समझने की जरूरत है। Bihar Sarkar संत रैदास के विचार धारा को धारण कर लोकप्रिय योजना चला रही है।

संत रैदास के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के अध्यक्ष विनोद कुमार, राम लखन स्वर्णकार, अयोध्या प्रसाद सिंह, प्रकाश राम पटवा, घर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रामावतार शर्मा, रामदेव चौहान, अशोक शर्मा, जितेंद्र चंद्रवंशी व अन्य शामिल थे।

- Anj News Media

No comments:

Post a Comment