नाइट कर्फ्यू का औचित्य नहीं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि
बिहार में कोरोनावायरस महामारी के दूसरे लहर को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू कारगर नहीं है, नाइट कर्फ्यू उन महानगरों के लिए होता है, जहां रात्रि को भी काम होता है, जो बिहार में नहीं है, यहां तो रात्रि में ऐसे भी पूरी तरह बंद रहता है।
उन्होंने कहा की नाइट कर्फ्यू के बजाय या तो एक सप्ताह पूरी तरह लॉक डाउन कर स्थिति को देखा जाए की चेन टूटता है कि नहीं, महामारी में कमी आती हैं या नहीं या दूसरा सप्ताह में शुक्रवार की शाम से सोमवार के सुबह तक बंद यानी पूरी तरह लॉकडाउन रखा जाए।
आगे कहा की सूबे में इलाज की स्थिति काफी दयनीय है, ऑक्सीजन की कमी है, हॉस्पिटल एवं बेड का आभाव है, जांच एवं वैक्सीन सुचारू एवं प्रयाप्त नहीं है , जिसे अविलंब दूर करने की आवश्यकता है, सूबे के विधायक, पूर्व शिक्षा मंत्री प्राइवेट अस्पताल में कॉरॉना से दम तोड़ रहे है, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति में अनियमितता एवं कमी बता कर पद से इस्तीफा दे रहे है, पीएमसीएच के डॉक्टर इलाज के वगैर मर गए, सूबे के हजारों कोरोनावायरस वैरियार्स पॉजिटिव हो गए हैं। जिनमें अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, पुलिस आदि सभी शामिल हैं।
केंद्र सरकार से सभी को वैक्सीनेशन जरूरी करने, घर, घर जांच एवं टीका देने की व्यवस्था, गांव, शहर सभी जगह अस्थाई अस्पताल बनाने, होम आइसोलेशन वालो की समुचित निगरानी, प्रवासी मजदूरों, गरीबों को छह माह का मुफ्त राशन, सभी के बैंक खातों में छह- छह हजार रूपए प्रति माह देने की मांग की है।
➖AnjNewsMedia
No comments:
Post a Comment