कोरोना के विषम स्थिति से निपटने कांग्रेस के नेता चले गाँव की ओर
कांग्रेस की पहल : कोरोनावायरस की भयावह लहर से निपटने हेतु जिला में बूथ स्तर पर जायजा लेकर लोगों का करेंगे मदद
गया : कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति जनजाति कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ, कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, कांग्रेस टेक्निकल सेल, कांग्रेस अधिवक्ता प्रकोष्ठ, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ, के सभी नेता कार्यकर्ता भरचुअल्ल मीटिंग कर सामूहिक निर्णय लिया गया की सूबे में पटना के बाद गया में कोरोनावायरस मरीजों कि बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सरकार, स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ विभाग, नगर निकाय, तथा कोरोनावायरस बैरियर्स से संपर्क स्थापित कर जिला के लगभग चार हजार पोलिंग बूथों जो गांव, मुहल्ले में स्थापित है, जहां कांग्रेस पार्टी का संगठन बना हुआ है, वो साथी गण तथा संभव बचाव हेतु प्रचार, प्रसार एवम् सहयोग करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने बताया कि इसके लिए जिला के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, जी एस रामचंद्र दास, पूर्व विधायक मो खान अली, डॉ युगल किशोर प्रसाद, जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, महासचिव विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, सचिव शिव कुमार चौरसिया, सुनिल कुमार राम, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो अजहरुद्दीन, मो नवाब, एन एस यू आई के अध्यक्ष रचित कुमार, नवनीत कुमार, आकाश दीप, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ला छो देवी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, मो सरवर खान, मो अशरफ इमाम, विनोद बनारसी, सुरेन्द्र मांझी, कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के देवेन्द्र प्रताप उर्फ बबलू राम, राजेश्वर पासवान, इंटक के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह, प्रदेश सचिव अशोक सिंह, असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान, नंदलाल यादव, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, सुजीत गुप्ता, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश यादव, सुमिरक यादव, चंद्रीप वर्मा, कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सूबेदार ठाकुर, रामाशीष बिंद, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, बिन्नी गुप्ता, चुलबुल माली, सोमनाथ पासवान, झुली पासवान, कांग्रेस टेक्निकल सेल के अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ई शंभू नाथ सिंह, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हामिद हुसैन , कांग्रेस अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संजय दत्त, सुबोध कुमार के अलावा जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, एवम् बूथ अध्यक्ष एवम् उनके कमिटी के सदस्य शामिल रहेंगे ।
नेताओ ने केंद्र एवम् राज्य सरकार से 01 मई से 0 से सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन जरूरी की बाते करते हुए कहा कि पल्स पोलियों के तर्ज पर घर, घर जांच एवम् वैक्सीन देने की मांग की है।
नेताओ ने पंचायत एवम् वार्ड स्तर पर समुचित quraitine सेंटर, इलाज की सुविधा, प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन, सभी को राशन, तथा छह माह तक सभी के बैंक खातों में छह हजार रुपए देने की भी मांग किया है।
नेताओ ने गया नगर निगम, टिकारी, शेरघाटी नगर परिषद, बोधगया नगर पंचायत प्रति दिन सेनेटाईज, गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करने की मांग की है।
➖AnjNewsMedia
No comments:
Post a Comment