18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को कोविड19 का टीका मुफ्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को कोविड- 19 का टीका मुफ्त देने की घोषणा किया।
मुफ्त टीकाकरण के घोषणा का स्वागत करते हुए जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड -19 के टीका देने की घोषणा किए हैं।साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 18 वर्ष से ऊपर को टीका या तो राज्य सरकारें लगवाएगी या फिर नीजि अस्पतालों में लगानें होंगे।श्री कुमार ने बताया कि केंद्र के इस फैसले के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से बिहारियों का टीकाकरण कराएंगी। बिहार में पूर्व से भी 45 वर्ष से ऊपर सभी को मुफ्त टीका दिया जा रहा है।श्री कुमार ने प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी से आग्रह किया है कि एक देश में एक ही दवा का अलग अलग जगहों पर अलग अलग कीमत तय करना न्यायोचित नहीं है।महामारी की औषधि की कीमत एक और कम होनी चाहिए।
फ्री टीकाकरण की घोषणा का स्वागत करने वालों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देने वालों में प्रकाश राम पटवा, राम कुमार मेहता, रौशन पटेल, अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी उर्फ छोटे, सुल्तान अहमद, सरस्वती देवी, विकास कुमारी, हरी साव, शम्भू शर्मा, राजीव केवट, इंद्र ठाकुर, रामानंद शर्मा, राजकुमार अकेला, दिनेश ठाकुर, रिंकू ठाकुर, पप्पू मालाकार, शिवपूजन प्रसाद,शशी प्रभा, राजेश रजक व अन्य है।
➖AnjNewsMedia
प्रचार प्रसार के लिए धन्यवाद पर जनगणना आधार कार्ड UID पर जाति कोटि अंकित करनें की सलाह देने की गुजारिश करे
ReplyDeleteHello There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I will be sure to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post. I’ll certainly comeback. OOMNEX
ReplyDelete