All Right Reseved

Wednesday, 5 May 2021

Gaya District locked in lockdown: Gaya SSP

एसएसपी आदित्य ने कहा गया में लॉकडाउन सफल, गया जिला पूरी तरह से लॉक

वजीरगंज थाने की मनमानी को गंभीरता से देखेंगे एसएसपी आदित्य

वजीरगंज थाने में लॉकडाउन के विपरित हेलमेट चेंकिंग, जो जाँच का विषय

गया : लॉकडाउन गाइडलाइन के विपरित चल रहा है वजीरगंज थाना। हेलमेट चेंकिंग से त्रस्त हैं आमजन। वहीं हेलमेट चेकिंग के नाम पर लोगों को किया जा रहा दोहन। वजीरगंज के एसआई अनिरुद्ध सिंह चल रहे हैं लॉकडाउन गाइडलाइन के विपरित।

बिहार सूबे का इकलौता थाना है वजीरगंज, जहाँ चल रहा हेलमेट चेकिंग अभियान। जो जाँच का विषय है। एक तो लॉकडाउन ऊपर से पुलिसिया हेलमेट चेंकिंग। जो कहीं से भी जायज़ नहीं है।

यह चेंकिंग सुबह में हुई। जिस वक़्त गाइडलाइन मे लोगों के आवाजाही के लिए छूट है। ठीक उसी वक़्त वजीरगंज पुलिस हेलमेट चेक कर आमजनों को परेशान की। सच, इसे कहते हैं ज़बरन पुलिसिया करतूत। जो चिंतनीय है ही, दुखदायी भी। 

वजीरगंज पुलिस की इस वाक्या से गया एसएसपी को अवगत कराया वर्ल्ड रिकार्डी जर्नलिस्ट अशोक कुमार अंज ने।

थाने में पकड़ाए हुए लोगों ने पुलिस की इस रवैय्या को निंदनीय बताया। हेलमेट चेंकिंग में पकड़ाए लोगों ने कहा  यह उनकी मनमानी है। लॉकडाउन गाइडलाइन में हेलमेट चेंकिंग का कहीं कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा भोली- भाली जनता को सिर्फ तंग किया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत है। 

जिले के लॉकडाउन कि स्थिति पर गया एसएसपी आदित्य कुमार से वर्ल्ड रिकार्डी जर्नलिस्ट अशोक कुमार अंज ने वार्ता की। एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि गया मे लॉकडाउन सफल है। गया जिला पूरी तरह से लॉक है।

वहीं इसी कड़ी में उन्होंने कहा वजीरगंज थाने के हेलमेट चेकिंग मामले को गंभीरता से देखूँगा।

जाहिर हो सुबह 7 बजे से 11 बजे तक जरूरी कार्य से निकलने के लिए सरकार ने लोगों को गाइडलाइन में छूट दे रखी है। इसके वाबजूद भी वजीरगंज थाना द्वारा हेलमेट चेंकिंग चला कर लोगों को बेवजह परेशान किया गया। बिना हेलमेट वाले सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते जो पकड़ाया। उसे थाने के अंदर बुला कर, ना जानूँ उनसे कितना सलामी लिया गया, ये राज की बात है।

पत्रकार अंज ने जब थानेदार से बात कर यह जानकारी हासिल किया कि हेलमेट चेकिंग में अब तक कितने राजस्व की वसूली हुई तो वे बताने से मुक्कर गए। आखिर, हेलमेट चेंकिंग का माजरा क्या है। यह समझने की बात है।

गया जिले में लॉकडाउन कामयाब है। लोग अपने- अपने घरों में क़ैद हैं। कोविड महामारी को हराने- भगाने के लिए चट्टानी रूप से एकजुट हैं।

लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए अचूक दवा सी है।

जिससे बिहार प्रदेश अब सेहतमंद होगा ही, सुरक्षित भी।

➖AnjNewsMedia

No comments:

Post a Comment