All Right Reseved

Saturday, 1 May 2021

Gaya DM Ne Ki JPN Hospital Visit

 जयप्रकाश नारायण अस्पताल के आईसीयू कक्ष का निरीक्षण किये डीएम

गया : ज़िले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ज़िला पदाधिकारी द्वारा जय प्रकाश नारायण अस्पताल गया में आईसीयू कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक निदेश दिए गए।





ज़िला पदाधिकारी ने उपाधीक्षक, जय प्रकाश नारायण अस्पताल के आईसीयू कक्ष में 3 जीएनएम की ड्यूटी तथा डॉक्टरों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाने का निदेश दिया।

              ज़िला पदाधिकारी ने रेड क्रॉस के शववाहन को एएनएमएमसीएच को देने का निदेश दिया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा सामान्य ओपीडी की समीक्षा की गई। 

              ज़िला पदाधिकारी द्वारा गया संग्रहालय में बनाये गए 50 बेड का डेडिक्सटेड कोविड हेल्थ सेन्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमे भर्ती मरीजो के खानपान, ईलाज़, दवा, ऑक्सीजन, शौचालय की व्यवस्था इत्यादि कार्यों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। संग्रहालय में प्रत्येक बेड के साथ एक ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है। ज़िला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि संग्रहालय में आवश्यक सूचनाओं का साईनेजेज लगाना सुनिश्चित करेंगे ताकि आने वाले मरीजो तथा उनके परिजनों को सुविधा हो।

             निरीक्षण में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/चिकित्सक उपस्थित थे।

➖Anjnewsmedia

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.