All Right Reseved

Monday, 21 June 2021

Bihar government's covid vaccination campaign launched

बिहार में आगामी 6 महीना- 6 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ 



गया : माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा आज *आगामी 6 महीना- 6 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान* का शुभारंभ किया गया तथा राज्य के सभी लोगों से इस टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बनते हुए 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लेने की अपील की गई ताकि सब लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।

   

उपरोक्त आलोक में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज *गया रेलवे स्टेशन परिसर में (9 to 9) प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक टीकाकरण महाअभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।* इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब संपूर्ण गया वासी जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है, कोविड-19 का टीकाकरण लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो।

    जिला पदाधिकारी ने कहा कि 9 to 9 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अपने काम करने के बाद भी रात्रि 9:00 बजे तक टीका ले सकें। उन्होंने लोगों से कहा कि अब कोरोना संक्रमण का खतरा घटने के कारण हम सब यह ना भूले कि कोरोना का डर समाप्त हो गया है। अगर हम कोविड-19 टीका का दोनों डोज लेते हैं, तो भविष्य में होने वाली थर्डवेव को हमारा शरीर झेल सकता है और हमें शारीरिक रूप से कोई परेशानी न होगी।

     उन्होंने युवाओं, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, दुकानदारों, श्रमिकों, ग्रामीणों, विभिन्न समुदाय के लोगो, बुद्धिजीवियों, धर्मगुरुओ से अपील किया है कि वे विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थलों पर आकर कोविड-19 टीका निशुल्क लें ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

   

जिला पदाधिकारी द्वारा 9 to 9 कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात टीकाकरण हेतु आने वाले लोगों की सुविधा, पेयजल, बैठने की सुविधा इत्यादि का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन तथा स्टेशन मैनेजर को आवश्यक निर्देश दिए गए। स्टेशन परिसर स्थित 9 to 9 टीका सत्र स्थल पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है ताकि लोग अधिक से अधिक टीका ले सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के आगामी 6 महीने में 6 कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान का हम सब हिस्सा बनें ताकि गया जिला को कोरोनामुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में टीका की पर्याप्त उपलब्धता है।

   इस अवसर पर सिविल सर्जन, स्टेशन प्रबंधक, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी ज़िला गोपनीय शाखा सहित टीका लेने वाले लाभार्थी उपस्थित थे।

1 comment: