All Right Reseved

Sunday, 27 June 2021

Chief Minister Udhami Yojana boon for youth

 


मुख्यमंत्री उधमी योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा



योजना का लाभ लेने के लिए यही तरीके से करें ऑनलाइन आवेदन


बिहार सरकार की जनोपयोगी योजना है मुख्यमंत्री उधमी योजना। जो लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वरदान सा है। जो आर्थिक रूप से कमजोर छोटे कारोबारियों के जीवन स्तर को उठाने में मददगार होगा। जिससे उनके सपने साकार होंगे। 

 पूरी दस्तावेज के साथ मुख्यमंत्री उधमी योजना का आवेदन करें। जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उधमी योजना के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।

अब तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले ज्यादा तर अपूर्ण आवेदन किए हैं।

इच्छुक लोगों को पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।श्री कुमार ने बताया कि योजना के लिए जो दस्तावेज मांगी जा रही है वह अपलोड करना होगा।जरुरी दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उधमी योजना के लिए बिहार के 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के इंटर मीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उन्हें प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म,एलएलपी(लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप) और कंपनी बनानी होगी।साथ ही साथ फर्म एलएलपी और कंपनी के नाम से बैंक में अनिवार्य रूप से करेंट एकाउंट भी होना चाहिए।श्री कुमार ने बताया कि करेंट एकाउंट के लिए आवेदक को पहले जीएसटी नम्बर लेना होगा।

श्री कुमार ने इच्छुक लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरी दस्तावेज होने पर ही आनलाइन आवेदन करें। इस पूरी योजना को लेकर डोरटूडोर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

गया जिले में यह अभियान गया नगर निगम के जनकपुर मुहल्ले के वार्ड नंबर 50 से शुरू की गई है।

1 comment:

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.