गया पतंजलि परिवार योग दिवस मनाने के लिए तैयार
करें योग और रहें निरोग
भारतीय सभ्यता और संस्कृति के लिए जब कल समूचे विश्व के 190 देश 7 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा।
गया पतंजलि परिवार के जिला संयोजक प्रमोद कुमार ने अंतराष्ट्रीय योग की पूर्व संध्या पर पतंजलि परिवार गया की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कोरोना काल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आप सभी अपने घर पर रहें और ऑनलाइन योग करें। करें योग और रहें निरोग। कोरोना से सावधान ! आप सुरक्षित रहें।
सामान्य भाषा में योग शरीर एवम मन में एकत्व यानी सामंजस्य स्थापित करने का सबसे सरल व आसान तरीका है। योगाभ्यास द्वारा हम शरीर के बाहरी अंगों को स्वस्थ व सक्रिय रख पाते हैं एवम प्राणायाम के द्वारा मन,विचार एवम व्यवहार में शुद्धता व शालीनता की प्राप्ति करते हैं।फलस्वरूप शरीर के बाहरी एवम आंतरिक कार्य प्रणाली व्यवस्थित रूप में कार्य करते हैं जिससे हर प्रकार के शारीरिक,मानसिक कष्टों एवम रोगों का निवारण हो जाता है। संक्षेप में योग मानव जीवन के लिए संजीवनी है इसे हर कोई अपनाकर जीवन सरल एवम सफल बनाएं।
➖ Presentation by Anj News Media
Happy yoga day ! 21 june 2021,
ReplyDeleteBest wishes