All Right Reseved

Tuesday, 20 July 2021

DM- SSP GAYA: श्रावणी मेले पर रोक Ban on Shravani Mela

 

गया में श्रावणी मेले के आयोजन पर प्रतिबंध

कोरोना से बचकर शांति माहौल में करें धार्मिक श्रावणी पूजा : DM

डीएम ने कहा श्रावणी पूजा घर पर ही करें और कोरोना संक्रमण के खतरे से बचें 

DM- SSP ने गहन- विमर्श कर श्रावणी मेले पर लगाई रोक

मंदिर को रखें बंद : DM

गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें गया DM तथा SSP ने समिति के सदस्यों से निवेदन किया की गया जिले में पूरी सद्भाव- शांति के माहौल में पावन श्रावण के मौके पर भगवान शिव शंकर भोले भंडारी औघड़दानी की पूजा- पाठ, साधना- आराधना अपने घरो में ही शिवभक्त करें। क्योंकि Corona Period में सावधानी से बचकर चलना बिल्कुल जरुरी है।  सरकारी guideline अवश्य पालन करें। Pls Watch :- Ban on Shravani Mela-DM | By AnjNewsMedia

DM- SSP GAYA: श्रावणी मेले पर रोक Ban on Shravani Mela
Ban on Organizing Shravani fair in Gaya

बैठक में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि श्रावणी मेला का आयोजन जिले में कहीं भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रुप से बैजुनाथ धाम, कोटेश्वरनाथ धाम, बांकेधाम सहित अन्य शिव मंदिरों/ धार्मिक स्थानों पर सामूहिक पूजा न करने तथा मंदिरों के पुजारियों/ आयोजकों को निर्देश दिया है कि वह मंदिर को बंद रखेंगे साथ ही लोगों से अपने घर पर ही धार्मिक अनुष्ठान करने का अनुरोध करेंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से भी अनुरोध किया गया कि वे लोगों को मंदिर में न पूजा करने, सार्वजनिक स्थल पर भीड़ न लगाने तथा अपने घरों पर ही धार्मिक पूजा-पाठ करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें।

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोविड-19 का टीका अवश्य लगावें ताकि लोग स्वयं तथा अपने समाज को संक्रमण से बचा सकें।


DM- SSP GAYA: श्रावणी मेले पर रोक Ban on Shravani Mela
GAYA District Peace Committee meeting
DM- SSP Joint Meeting 
 

जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियों को  पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अनुरोध किया गया कि त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए कोविड-19 संक्रमण से स्वयं तथा अपने समाज को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों पर ही श्रावणी त्योहार का आनंद लेंगे। उन्होंने बताया बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी कम हुआ है परंतु मुंबई सहित नॉर्थ-ईस्ट के अन्य राज्यों में संक्रमण अभी काफी अधिक है, जिसके कारण हमें भी पूरी तरह सचेत एवं सावधान रहते हुए सरकार के सभी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा एक दूसरे से हाथ या गले ना मिलाएं तथा मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें।
DM- SSP GAYA: श्रावणी मेले पर रोक Ban on Shravani Mela
गया जिला शांति समिति की मीटिंग

 

इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, उन्होंने अपील किया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिलेवासियों को प्रेरित करें।

बैठक में जिलावासियों से तथा समिति के सदस्यों से जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद/ अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करें। या फिर उस ग्रुप एडमिन के विरुद्ध थाने को सूचित करें। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करने का दिया निदेश।

DM- SSP GAYA: श्रावणी मेले पर रोक Ban on Shravani Mela
जिला शांति समिति की
बैठक में डीएम-एसएसपी 

जिला पदाधिकारी ने बताया  कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है तथा ऐसे असामाजिक तत्वों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे। किसी प्रकार की घटना होने पर स्वयं घटनास्थल के लिए बिना समय गवाएं प्रस्थान करेंगे तथा वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगे।


DM- SSP GAYA: श्रावणी मेले पर रोक Ban on Shravani Mela
कोरोना पीरियड में पर्व की सफलता
के लिए शांति समिति की बैठक

जिला प्रशासन गया द्वारा  पर्व के अवसर पर जारी संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। जिले के शहरी थाना क्षेत्रों में गस्ती दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सजग एवं सतर्क रहते हुए स्थिति की निगरानी करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने मोबाइल को चालू रखते हुए आवश्यक कॉल को अनिवार्य रूप से अटेंड करेंगे।

1 comment: