जहानाबाद MP ने गया के खिजरसराय में Oxygen Plant लगाने की मांग PM Modi से किया
गया: जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने गया ज़िले के खिजरसराय अस्पताल में oxygen प्लांट लगाने की आग्रह PM Narendra Damodar Das Modi से किया है। जाहिर हो कोविड-19 के तीसरे लहर से बचाने के लिए अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को बचाने के लिए खिजरसराय अस्पताल में Oxygen Plant स्थापित करने की सकारात्मक सोच जनहितकारी है। सांसद के इस नेक सोच को क्षेत्र में सराहा जा रहा है। जिससे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों की सेहत को काफी फायदा होगा। Covid-19 के बदलते दौर में संसदीय क्षेत्र में Oxygen Plant लगाना आवश्यकता है। शायद, PM Modi इस मांग को पूरा करेंगे।
ओक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह करने के लिए सांसद चंदेश्वर को ग्रामीणों ने कोटि-कोटि धन्यवाद सहित आभार प्रकट किया। वहीं जनता दल यू, गया के हार्डकोर नेता विनोद कुमार ने इस नेक एवं जनहितकारी कार्य के लिए सांसद चंदेश्वर को हार्दिक बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment