All Right Reseved

Sunday, 18 July 2021

LJP Gaya: सांसद चिराग के हाथ को मजबूत करेगीं महिलाएं

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग के हाथ को मजबूत करेगीं महिलाएं, कसी कमर

LJP का आशीर्वाद यात्रा, गया जिला में शीघ्र

गया जिला लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान कार्यालय पुलिस लाइन सिंघरा स्थान में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीणा देवी के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

LJP Gaya: सांसद चिराग के हाथ को मजबूत करेगीं महिलाएं
LJP Party को मजबूत करेगीं महिलाएं, ठानी 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए मीणा देवी को टेकारी अध्यक्ष, लाक्षो देवी को जिला सचिव, देवयन्ति देवी को बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष, चमेली देवी को मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष, आशा देवी को टेकारी नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र दियामहिलाओं में खासा उत्साह। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान द्वारा आहूत आशीर्वाद यात्रा, जो जल्द ही गया जिला में भी होगी उसमें गया जिला से महिलाओं की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विचार- विमर्श किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतरीं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सह युवा लोजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी शोभा सिन्हा, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मीणा देवी ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान द्वारा आहूत आशीर्वाद यात्रा गया जिला में ऐतिहासिक एवं यादगार साबित होगी

महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कम नहीं होगी हजारो हजार की संख्या में महिलाएं गांव कस्बे से आकर अपना समर्थन चिराग पासवान को देकर अपना आशीर्वाद देगी इसके लिए पूरा जिला कमेटी और प्रखंड कमेटी अपना कमर कस चुकी है

L J P Woman Gaya, Pls Watch :-

LJP Woman Gaya, By www.anjnewsmedia.com

इस मौके पर रानी पासवान आई टी सेल प्रधान महासचिव, रीना देवी, कौशल्या देवी, रानी देवी, रबिया ख़ातून, लालती देवी, दुलारी देवी शांन्ति देवी, प्रेमा देवी, सोनी देवी आदि मौजूद रहीं

- Presentation By Anj News Media

No comments:

Post a Comment