All Right Reseved

Wednesday, 28 July 2021

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार

शख्सियत

डीलर सह समाजसेवी राजूकेशरी

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop

शख्स: डीलर सह समाजसेवी राजू केशरी

जो और डीलरों से भिन्न, मानवता के आधार पर करते गरीबों की सेवा

 PMGKY ग़रीबों के लिए वरदान

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
वितरण कार्य में जुटे समाजसेवी राजू

गया जिले में PMGKY ग़रीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं रेगुलर अनाज का वितरण भूख से बिलखते गरीबों का सहारा बना है। डीलर से थोड़ा ऊपर उठकर डीलर राजूकेशरी ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार।

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
अपनी बारी की प्रतीक्षा में लाभुकगण 

लाभुकों का विश्वास PDS दुकानदार पर बढ़ा है। क्योंकि ऑनलाइन वितरण व्यवस्था सरकार की बेहतरीन व्यवस्था साबित हो रहा है। सरकार ने आधार के जरीय अनाज का वितरण को पारदर्शी बनाया है। जो वितरण पर बिल्कुल वाजिब तरीके से खरे उतर रहा है।

रेगुलर अनाज वितरण के तहत 2 रूपये गेंहू तथा 3 रूपये चावल दिया जा रहा है। जिससे गरीबों की भुखमरी की समस्या खत्म हुई है।

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
गरीबों की भुखमरी की समस्या खत्म 

 

अनाज लेने PDS दुकानदार के पास पहुंचे लाभुक राजेन्द्र दास, रविन्द्र कुमार, छोटू माँझी, कारू माँझी, रजनी देवी, बरती देवी सहित उषा देवी ने बताया सरकार की जनोपयोगी योजना से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा यह योजना गरीबों के लिए वरदान सा है। जिससे गरीबों की भुखमरी की समस्या खत्म हुई है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बिल्कुल समय पर अनाज दे देते हैं। जिससे भोजन की दिक्कत समाप्त हो गया है। महीने- महीने अनाज मिल जाता है। लाभुकों ने कहा इस अच्छी कल्याणकारी योजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद करते हैं। गरीब- असहाय लोगों के लिए यह योजना बहुत ही कारगर है। 

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
PMGKY गरीबों की मुस्कान

 

इस संबंध में PDS दुकानदार राजूकेशरी ने बताया कि सरकार की यह व्यवस्था गरीबजनों के लिए बिल्कुल वरदान सा है, इसमें कोई दो राय नहीं है। जिससे गरीबों को भुखमरी नहीं झेलनी पड़ रही है।

वहीं Corona Period में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 2 किलो गेंहू और 3 किलो चावल फ्री मिल जा रहा है। जो गरीबों के बहुत बड़ा सहारा बना है। उनकी भूख मिटा दी है PMGKY योजना। 

सच, लाचारों, असहाय- गरीबों की मुस्कान बनी है पीएम योजना। इस जनकल्याणकारी उपयोगी योजना से उन्हें भरपूर लाभ मिल जा रहा है। जिससे उनकी ज़िंदगानी संवर कर खिलखिला रही है।

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
अपनी जिम्मेवारी, उनकी बारी

  

PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop

डीलर केशरी ! मानवता के धनी

बिहार प्रदेश के वजीरगंज प्रखंड के सहिया ग्राम पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजू केशरी ने गरीबों के बीच ससमय अनाज का वितरण करते हैं। जिससे क्षेत्र के लाभार्थियों में हर्ष है। उनकी ख़ासियत यह है कि वे लाचारों के घर तक अनाज पहुँचाने तक का कार्य करते हैं। जो सामाजिकता को दर्शाती है।
   

PDS शॉपकिपर श्री केशरी अपनी दायित्व पर खरे उतरते हुए गरीबों को मानवता के आधार पर सहारा भी देते हैं। वे पूरी ज़िम्मेवारी के साथ वितरण में जुटे रहते हैं। सरकार की योजना को ज़मींनी स्तर पर उतारने में बख़ूबी ज़िम्मा निभाते हैं। डीलर श्री केशरी कहते हैं कि कोई लाभुक छूटे नहीं, इसका पूरा ख्याल रखता हूँ। जो हमें ज़िम्मेवारी मिली है, उसे निभा रहा हूँ।
PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
राजू का कर्म और समाजसेवा साथ-साथ

 

यही वजह है कि लाभुकों के बीच वे लोकप्रिय बने हैं। जिसके लिए वे इलाके में जाने जाते हैं। उनकी कर्तव्य निष्ठता की गरीबजन दुहाई देते हैं। वे गरीबों के पूरा ख्याल रखते हैं। जो लाभुक अनाज लेने नहीं पहुंचते हैं, उन्हें सूचना देकर बुलाते और उन्हें कोटे का अनाज देते हैं।

सच, वे गरीबों के विषम परिस्थिति एवं दर्द को समझते और लाभार्थी तक सरकारी लाभ को पहुंचाने का भी कार्य करते हैं। जो सामाजिकता का द्योतक है।  यही खासियत उन्हें औरों से भिन्न बनाता है।  ऐसा गुण किसी बिरले डीलर में ही समाहित होता है। ऐसे शख़्स हैं डीलर सह समाजसेवी राजूकेशरी। जो औरों से भिन्न हैं। वे गरीबों को बेहद मान- सम्मान देते, अघाते नहीं। 
PM Yojana Gaya: डीलर से ऊपर उठकर ग्रामीण इलाके में कर रहे PM Modi के सपने को साकार, AnjNewsMedia, Dilar Raju Keshari, PDS Shop
लाभुकों के लिए जनकल्याणकारी अन्न

 

PDS दुकानदार ने ससमय सरकारी जनकल्याणकारी अन्न लाभुकों के बीच वितरण करते हैं। जिससे लाभकरों के भुखमरी मिटती है। और भोजन की समस्या का निदान होता है। PDS दुकानदार ने वितरण व्यवस्था को दुरूस्त किये हुए हैं। ताकी कोई लाभुक अनाज लेने से वंचित ना रहे।

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.