All Right Reseved

Sunday, 25 July 2021

Minister: गया-बोधगया में पर्यटकों के आने का सिलसिला थमा : पर्यटनमंत्री

मंगलागौरी मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित : मंत्री 


गया सर्किट हाउस में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में गया और बोधगया में पर्यटकों के आने का सिलसिला बिल्कुल समाप्त हो गया है। बोधगया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है।

Minister: गया-बोधगया में पर्यटकों के आने का सिलसिला थमा : पर्यटनमंत्री, Tourism Minister, AnjNewsMedia
प्रेसवार्ता में पर्यटन मंत्री नारायण व अन्य 


यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य जारी है। गया एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील करने का प्रयास जारी है। कुछ जमीन अधिग्रहण को लेकर कोर्ट में मामला है। कोर्ट से मामला समाप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही सरकार द्वारा किया जायेगा। 

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जाने से बोधगया और आसपास लोगों के साथ- साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में सहूलियत होगी। बोधगया में दो कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होना है। एक का निर्माण सितम्बर माह तक पूरा हो जाने की संभावना है।

गया के मां मंगलागौरी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक प्रयास किया जायेगा। पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि गया में फल्गु नदी में रबड़ डैम के निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी मेरे पास अभी नहीं है।

Minister: गया-बोधगया में पर्यटकों के आने का सिलसिला थमा : पर्यटनमंत्री, Tourism Minister, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com 


गया में जो पिंडदानी आते हैं उनके लिए देवघाट में घाट का निर्माण, सीता कुण्ड का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है। आनेवाले समय में हम खुद सभी पर्यटक स्थलों का दौरा कर सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।

अभी covid काल में मैं मां मंगलागौरी से प्रार्थना किया कि देश से कोरोना जल्द से जल्द ख़त्म हो ताकि देश-प्रदेशवासी चैन की सांस ले सकें।

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.