भ्रांतियों से दूर रहते हुए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर ले रहे वैक्सीन
कई पंचायतों/ नगर परिषद क्षेत्र में शतप्रतिशत टीका का कार्य पूर्ण
◆गया नगर निगम के सभी 53 वार्डों में प्रत्येक वार्ड के लिए डेडीकेटेड टीम का गठन कर करवाया जा रहा है टीकाकरण
◆गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 टीकाकरण साइट बनाए गए हैं कि जहां शहरी क्षेत्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है
◆25 जुलाई तक गया नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
◆ *सोमवार से रेड क्रॉस भवन में भी 9 टू 9 सेशन साइट लगाकर लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन*
◆ *गर्भवती महिलाओं के लिए सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर की गई है विशेष व्यवस्थाएं*
◆ *टिकारी, शेरघाटी एवं बोधगया नगर परिषद क्षेत्रों में टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया*
◆ *वयोवृद्ध व्यक्ति, दिव्यांग एवं गंभीर रोगों से बीमार व्यक्तियों के लिए उनके घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है*
गया: कोविड-19 टीकाकरण को जन अभियान बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, गया द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को कई स्तरों के माध्यम से जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं कि लोग स्वेच्छा पूर्वक एवं बिना किसी भ्रांति के टीका लगवा रहे हैं। जिले के टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीका लेने हेतु शहरी एवं ग्रामीण लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है, जिससे टीकाकरण के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है।
जिले में लोगों की भ्रांतियों को दूर करने हेतु कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित कर उनसे टीकाकरण लेने हेतु लोगो को प्रेरित करने का अनुरोध किया गया था। अभी भी मंदिरों, मस्जिदों, बौद्ध मठों, गुरुद्वारों में जाकर चिकित्सक तथा सिविल सर्जन द्वारा लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही माइकिंग के माध्यम से भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा टीका से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त होडिंग, फ्लैक्स, बैनर, पंपलेट, स्टीकर द्वारा भी प्रचारित कराया जा रहा है। उपरोक्त सभी अभियान का नतीजा यह है कि लोग टीकाकरण सत्र स्थल पर स्वेच्छा से जा रहे हैं तथा टीका के प्रति उनकी रुचि काफी हद तक बढ़ी है। *कई पंचायतों/ नगर परिषद क्षेत्र में शत प्रतिशत टीका का कार्य पूर्ण किया गया है।*
सिविल सर्जन, गया द्वारा बताया गया कि *टिकारी, शेरघाटी एवं बोधगया नगर परिषद क्षेत्रों में टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया है।* उन्होंने बताया कि *टिकारी नगर परिषद में 99%, बोधगया नगर परिषद में 99% तथा शेरघाटी नगर परिषद में 95% टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया है, जिन्हें शत प्रतिशत माना जा सकता है।*
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, गया डॉ फिरोज अहमद ने बताया कि गया नगर निगम के कुल 53 वार्डों में प्रत्येक वार्ड के लिए डेडीकेटेड टीम का गठन किया गया है, जो माइक्रो प्लान बना कर गया नगर निगम के सभी सिटी मैनेजर के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में 14 अतिरिक्त वैक्सीनेशन साइट बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण को अभियान स्तर पर चलाया जा रहा है। इस प्रकार *गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 टीकाकरण साइट बनाए गए हैं कि जहां शहरी क्षेत्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।* सिविल सर्जन गया द्वारा बताया गया कि *जिला पदाधिकारी द्वारा 25 जुलाई तक गया नगर निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने* का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि *321365 के लक्ष्य को 25 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश है, जिसमें लगभग 75% लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है।*
डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि *गया रेलवे स्टेशन पर 9 टू 9 सेशन साइट* (प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक) में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। लोगों के भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु *रेड क्रॉस भवन गया में भी सोमवार से 9 टू 9 सेशन साइट में टीका लगाया जाएगा।*
*वयोवृद्ध व्यक्ति, दिव्यांग एवं गंभीर रोगों से बीमार व्यक्तियों के लिए उनके घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। इस कार्य हेतु संबंधित व्यक्ति 24x7 टोल फ्री मेडिकल हेल्पलाइन 18003456613 पर कॉल करके सूचित कर सकते हैं, ताकि टीकाकरण वाहन उनके घर पर जाकर उन्हें टीका लगा सके।*
गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण को प्रेरित करने के उद्देश्य से उनकी सूची प्राप्त कर उन्हें जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित कॉल सेंटर 0631 2222253, 0631 2222259 के माध्यम से टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण सत्र स्थल पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment