All Right Reseved

Sunday, 8 August 2021

Minister Shahnawaz: मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा

बिहार में पनपता उद्योग का वातावरण: उद्योग मंत्री

गया में इंडस्ट्रीज लगाए जाने की संभावना: डीएम 

गया: उद्योग मंत्री सह गया ज़िले के प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा बोधगया के होटल डेल्टा में आयोजित की गई। इस परिचर्चा में होटल एसोसिएशन बोधगया, मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स, वस्त्र उद्योग, बुनकर सेवा समिति सहित अन्य उद्योग धंधों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Minister Shahnawaz: मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा, Discussion on Industrial Scenario of Magadha Region, AnjNewsMedia
अब बिहार में बन रहा उद्योग का माहौल: उद्योगमंत्री
इस परिचर्चा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योगों का तेजी से वातावरण बन रहा है। बिहार में 34 हजार करोड़ का इंडस्ट्रीज लगाने का प्रस्ताव सरकार के पास आया है। उन्होंने बताया कि डोभी चतरा रोड पर 1670 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा, जो गया की तकदीर बदल देगा। इस इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने हेतु जीटी रोड से चौड़ी सड़के जुड़ेगी, रेलवे कनेक्टिविटी होगी तथा एयर कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क गया में बनने जा रहा है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों का सहयोग इस इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण में प्राप्त है। उन्होंने परिचर्चा में उपस्थित होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कहा कि होटल व्यवसाय को सुधारने, उसे उद्योग का दर्जा मिलेगा तथा इंसेंटिव भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का टैक्स, ट्रांसपोर्ट का टैक्स तथा बिजली की स्थिति में और अधिक सुधार हेतु वे संबंधित विभाग के माननीय मंत्री गण तथा उच्च पदाधिकारियों से बात करेंगे।

मंत्री ने कहा कि वे दलीय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करेंगे तथा सभी जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रभारी मंत्री के रूप में तथा उद्योग मंत्री के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ बिहार और गया की विकास के लिए कार्य करेंगे।

    ●परिचर्चा में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि गया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने हेतु सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसाय के साथ-साथ जनहित का भी कार्य कर रहा है। कोरोना काल में होटल व्यवसाय को हुए नुकसान के बारे में उन्होंने सरकार से विशेष सुविधा देने का अनुरोध किया है। सरकार की नई उद्योग नीति से गया में शानदार विकास का माहौल बनेगा।

  ●परिचर्चा को संबोधित करते हुए सांसद गया श्री विजय कुमार ने कहा कि गया जिले में उद्योगों के विकास हेतु अच्छी सड़कें, निर्वाध गुणवत्तापूर्ण बिजली, वातावरण निर्माण तथा उद्यमियों को और अधिक सुविधा देने का प्रयास सरकार द्वारा देने का प्रयास किया जा रहा है। गया को विश्व मानचित्र पर लाने हेतु यहां के व्यवसाय वर्ग कार्य कर रहे हैं।

   ●गया जिले में उद्योगों तथा इंडस्ट्रीज का जाल बिछाने हेतु सरकार तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग श्री ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि डोभी प्रखंड अंतर्गत डोभी चतरा रोड पर स्थित 1670 एकर जमीन भू अर्जन प्रक्रिया में है। जो इस वर्ष के अंत तक मिल जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 900 एकड़ जमीन सरकारी है तथा शेष जमीन निजी है, जिसे मुआवजा देकर अर्जित की जाएगी। अगले वर्ष में इस जमीन को उद्योगों इंडस्ट्रीज के लिए आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा। उन्होंने बताया कि पावरलूम/ हैंडीक्राफ्ट के अंतर्गत खादी मॉल बनाने हेतु जमीन चिन्हित किया गया है साथ ही पत्थर कट्टी हेतु मशीन भी आ गई है। लोगों को प्रशिक्षण देने के पश्चात इस मशीन का उद्घाटन किया जाएगा।

Minister Shahnawaz: मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा, Discussion on Industrial Scenario of Magadha Region, AnjNewsMedia
डीएम अभिषेक सिंह ने उद्योग विकास की उम्मीद जताया

उन्होंने कहा कि गया जिला के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जिले के कई बड़े जमीन को चिन्हित कर बताया गया है, जिस पर उद्योग धंधे/ इंडस्ट्रीज लगाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानपुर के पावर लूम व्यवसाय के लिए शादीपुर में जमीन का स्थानांतरण की कार्रवाई की जाएगी। टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में 1 सप्ताह के अंदर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में एयर कार्गो बन रहा है, जिससे हवाई अड्डा के माध्यम से माल ढुलाई में अत्यधिक सुविधा होगी।

    ●परिचर्चा में विधायक बोधगया कुमार सर्वजीत ने बताया कि बोधगया में लगभग 150 से 200 सुविधा युक्त होटल हैं, जो कोरोना संक्रमण के कारण काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि होटल व्यवसाय से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होता है, जो कोरोना के कारण लगभग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने टूरिस्ट गाइड एवं ट्रैवल एजेंसी की समस्या के बारे में भी बताया साथ ही अनुरोध किया कि नगर परिषद बोधगया द्वारा टैक्स में छूट दिलाया जाए तथा होटल व्यवसाय से जुड़े अन्य समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाए।

    ●परिचर्चा में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण बिजली तथा होटल व्यवसाय के लिए अलग जोन बनाया जाए ताकि व्यवसाय उद्योगों का और अधिक विकास हो सके।

   ●परिचर्चा में विधायिका बाराचट्टी ज्योति देवी ने कहा कि कोरोना काल के बाद बोधगया के व्यवसाय में प्रगति लाने हेतु सरकार द्वारा और अधिक सुविधा दी जाए।

परिचर्चा में इंडस्ट्रियल स्टेट के उद्यमी, पावरलूम उद्योग के देवनारायण पटवा, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य उद्यमियों / उद्योग के प्रतिनिधियों द्वारा सरकार से सुविधा देने हेतु आग्रह किया गया।

उपरोक्त परिचर्चा में विधायक गुरुआ, जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला जदयू अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, निदेशक उद्योग विभाग पंकज दीक्षित, व्यावसायिक क्षेत्र के प्रतिनिधिगण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

उद्योगों की स्थापना के लिए चिन्हित जमीन का मुआयना

मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री गया जिला सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा गया जिले में उद्योगों, व्यवसाय एवं इंडस्ट्रीज का नेटवर्क तैयार करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर उद्योगों की स्थापना के लिए चिन्हित जमीन का मुआयना किया गया।


Minister Shahnawaz: मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा, Discussion on Industrial Scenario of Magadha Region, AnjNewsMedia
उद्योग चिन्हित
जमीन का मुआयना करते मंत्री 
मंत्री द्वारा सर्वप्रथम डोभी - चतरा रोड पर स्थित 1670 एकड़ जमीन का मुआयना किया गया, जहां अमृतसर कोलकाता औधोगिक कॉरिडोर का निर्माण होना है। उन्होंने प्रस्तावित जमीन के नक्शा को देखकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मंत्री को बताया गया कि कुल मौजे में 1670.22 एकड़ सरकारी एवं रैयती भूमि का अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है। मंत्री द्वारा (आईएमसी) इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना हेतु मौजावार भूमि के नक्शा का अवलोकन किया गया।

उसके बाद मंत्री द्वारा डोभी प्रखंड अंतर्गत सबल बिगहा के टोला नयकाडीह जाकर रेडीमेड गारमेंट्स के क्लस्टर सेंटर निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों/रेडीमेड गारमेंट्स बनाने वाले कारीगरों को बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित महिलाओं एवं सामान्य वर्ग को अभियान चलाकर उद्यम करने हेतु सुविधा दिया जाना है। उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि उद्यम लगाने हेतु सरकार द्वारा 10 लाख रुपए का ऋण दिया जा रहा है, जिसमे 5 लाख रुपये अनुदान मिलेगा। उन्होंने गया के सांसद विजय कुमार से अनुरोध किया कि रेडीमेड गारमेंट के कलस्टर शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपए सांसद मद से दें। सांसद ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। मंत्री ने बताया कि एक सिलाई मशीन की कीमत 25,000 रुपये है। 30 सिलाई मशीन क्रय करने तथा कॉमन सेन्टर बनाने का निदेश अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग को दिया गया। इस क्लस्टर सेंटर हेतु 5 डिसमिल से अधिक जमीन चिन्हित किया गया है,जिसपर रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण हेतु वर्क शेड बनेगा। 

Minister Shahnawaz: मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा, Discussion on Industrial Scenario of Magadha Region, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com
तत्पश्चात मंत्री द्वारा सबल बिगहा के रेडीमेड गारमेंट्स कलस्टर सेंटर, जो दो कमरे में चल रहा है, का निरीक्षण किया। उन्होंने कारीगरों से बात चीत कर उन्हें और अधिक सुविधा देने की बात कही। एस०बी० रेडीमेड गारमेंट्स, सबल बिगहा, जो औद्योगिक नवप्रवर्तन क्लस्टर योजना के तहत चल रहा है। काम करते हुए कारीगर सुड्डू कुमार, मो० हसीब अंसारी, मो० मेराजुद्दीन, मो० ज़ाकिर हुसैन सहित अन्य कारीगर ने बताया कि अपने घर पर काम करना उन्हें अच्छा लग रहा है। अगर उन्हें यही काम मिले, तो वे अपने घर पर ही रह कर परिवार के साथ काम करेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग सभी कारीगर बिहार से बाहर के राज्यों में काम कर रहे थे, परंतु कोरोना संक्रमण काल मे अपने घर आ गए हैं। इस क्लस्टर सेन्टर पर शर्ट, पैंट, कुर्ती इत्यादि बनाया जा रहा है। माननीय मंत्री ने कारीगरों एवं कटिंग मास्टर को बताया कि आप लोगों की सुविधा हेतु सबल बिगहा में वर्क शेड बना रहे हैं, जिसमें सिलाई मशीन, प्रशिक्षण तथा अन्य सुविधा दी जाएगी। 

Minister Shahnawaz: मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा, Discussion on Industrial Scenario of Magadha Region, AnjNewsMedia
Documentary Coming Soon

मंत्री द्वारा पंत नगर स्थित खादी मॉल के निर्माण हेतु 1 एकड़ 43 डिसमिल चिन्हित ज़मीन का मुआयना करते हुए सड़क, बाउंड्री वाल एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थल के तर्ज पर खादी मॉल बनेगा। मंत्री ने बताया कि प्रेजेंटेशन बनाकर सभी जनप्रतिनिधियों को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खादी के प्रोडक्ट का एक ही जगह संग्रह, खादी गारमेंट्स बनाने, खादी मॉल में कॉमन सुविधा उपलब्ध कराने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही खादी वस्त्र तैयार करने हेतु कच्चे माल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। 

मंत्री के साथ सांसद, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, विधायिका बाराचट्टी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.