All Right Reseved

Thursday, 5 August 2021

Gaya DM: पूरी सख्ती के साथ खुले स्कूल

स्कूलों में covid गाइडलाइन का पालन जरुरी: डीएम

विद्यालयों में शिक्षक समेत सभी छात्र-छात्राएं मास्क का शत-प्रतिशत करेंगे उपयोग: डीएम

पदाधिकारियों ने निरीक्षण के पश्चात डीएम को बताया कि कुछ विद्यालयों में रोस्टर के अनुसार शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षक जो बिना पूर्व सूचना या अनुमति के अपने विद्यालय से गायब पाए गए हैं, उनका वेतन रोकें


सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग विशेष शाखा बिहार पटना के जारी पत्र के आलोक में दिनांक 5 जुलाई 2021 द्वारा 50% उपस्थिति के साथ खोले गए विद्यालयों के लिए दिए गए निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी,


Gaya DM: पूरी सख्ती के साथ खुले स्कूल, Schools open with full strictness, AnjNewsMedia
स्कूल खुले पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी,
नहीं चलेगी लापरवाही: डीएम
बैठक में डीएम ने दिएCovidबचाव से आवश्यक टिप्स

गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यालय एवं पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों की जांच हेतु भेजा गया, जिनमें मुख्य रुप से प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के जांच एवं पंचायतों में अवस्थित ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यालयों की जांच शामिल है। 

Gaya DM: पूरी सख्ती के साथ खुले स्कूल, Schools open with full strictness, AnjNewsMedia
डीएम के निर्देश पर स्कूली व्यवस्था की जाँच में जुटे अधिकारी

वरीय उप समाहर्ता सुश्री दुर्गेश नंदिनी द्वारा मानपुर प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल द्वारा बोधगया प्रखंड, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री राजीव रोशन द्वारा बेलागंज प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता श्री अमरेश कुमार द्वारा टनकुप्पा प्रखंड, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती किसले शर्मा द्वारा नगर प्रखंड, श्री नंदकिशोर चौधरी भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर द्वारा वजीरगंज प्रखंड, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर श्री सुनील कुमार द्वारा फतेहपुर प्रखंड, श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए द्वारा गुरुआ प्रखंड,

Gaya DM: पूरी सख्ती के साथ खुले स्कूल, Schools open with full strictness, AnjNewsMedia
स्कूलों के व्यवस्था की जाँच करते अधिकारी

श्री धीरेंद्र कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा शेरघाटी प्रखंड, श्री विकास कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी गया द्वारा डोभी प्रखंड, श्री सुनील कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा मोहनपुर प्रखंड, श्री इष्टदेव महादेव भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा बाराचट्टी प्रखंड, श्री सुदामा महतो जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आमस प्रखंड,  श्री राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बांके बाजार प्रखंड, श्री दुर्गा यादव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा द्वारा डुमरिया प्रखंड, जिला नियोजन पदाधिकारी गया श्री भरतजी राम द्वारा इमामगंज प्रखंड,

Gaya DM: पूरी सख्ती के साथ खुले स्कूल, Schools open with full strictness, AnjNewsMedia
स्कूल की जाँच करते अधिकारी

श्री देवेश शर्मा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा गया द्वारा कोच प्रखंड, श्री प्रहलाद लाल अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी टिकारी द्वारा टिकारी प्रखंड, श्री शशांक कुमार सहायक निदेशक उद्यान गया द्वारा गुरारू प्रखंड, श्रम अधीक्षक गया स्नेहा सृजन द्वारा परैया प्रखंड,

श्री नरेंद्र कुमार सिंह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी द्वारा खिजरसराय प्रखंड, मोहम्मद तनवीर आलम जिला योजना पदाधिकारी गया द्वारा नीमचक बथानी प्रखंड, श्री जाकिर हुसैन राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी द्वारा मोहड़ा प्रखंड तथा श्री बालेश्वर प्रसाद उप निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण द्वारा अतरी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

Gaya DM: पूरी सख्ती के साथ खुले स्कूल, Schools open with full strictness, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com 

जिला पदाधिकारी ने सभी जांच दल पदाधिकारियों को निर्देश दिया की सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा वाले विद्यालयों में शत प्रतिशत कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं तथा विद्यालयों में अन्य बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध है या नहीं।

पदाधिकारियों द्वारा किए गए जांच की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विभिन्न विद्यालयों के जांच के क्रम में बताया गया कि 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं चालू है परंतु छात्रों की संख्या काफी कम है।  जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में शिक्षक के साथ सभी छात्र छात्राएं मास्क का शत प्रतिशत उपयोग करेंगे तथा सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने सभी विद्यालयों में समय-समय पर सैनिटाइज करवाने का भी निर्देश दिया तथा बच्चों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।

पदाधिकारियों के निरीक्षण के पश्चात बताया गया कि कुछ विद्यालयों में रोस्टर के अनुसार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षक जो बिना पूर्व सूचना या अनुमति के अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनका वेतन अवरुद्ध करें तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनुपालन हेतु निर्देशित करें। समीक्षा में बताया गया कि लगभग सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है, पेयजल की पर्याप्त सुविधा है तथा स्कूलों में साफ सफाई की भी व्यवस्था है।

जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीआरपी तथा सीआरसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले 7 दिनों के अंदर गया जिला अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कराते हुए सरकार के गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन करवाना सुनिश्चित कराएंगे

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जांच में गए विभिन्न पदाधिकारीगण  उपस्थित थे।

मास्क और शारीरिक दूरी जरुरी

Mask and physical distance required

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.