All Right Reseved

Wednesday, 4 August 2021

DM Saharsa: डीएम के निशाने पर बालू माफिया

डीएम ने की जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा

प्रभावी जांच एवं छापामारी के डीएम ने दिए निर्देश

सहरसा: ज़िलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मु0, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण/ ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल एव अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

DM Saharsa: डीएम के निशाने पर बालू माफिया, sand mafia on the target of dm, AnjNewsMedia
सहरसा के बालू माफिया डीएम कौशल के निशाने पर 

समीक्षा बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान वितीय वर्ष 2021-22 में राजस्व वसूली हेतु अभी तक लक्ष्य अप्राप्त है लेकिन अबतक कुल 421 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति कर ली गई है।

विगत वर्ष प्राप्त लक्ष्य 1245.07 लाख के विरुद्ध 1434.01 लाख रु0 राजस्व की  प्राप्ति की गई है जो कि कुल लक्ष्य का 115.09 प्रतिशत है।  बालू की बंदोबस्ती के संदर्भ में ज़िला स्तर द्वारा विभाग से दिशा निर्देश की मांग की गई है।

ज़िलाधिकारी द्वारा बालू बंदोबस्ती के संबंध में मार्गदर्शन हेतु पुनः स्मार पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। स्टोन चिप्स, बालू एव अन्य खनन सामग्रियो की कालाबाज़ारी की सूचना मिलने के संदर्ब में इसके रोकथाम हेतु प्रभावी जांच अभियान एव छापामारी का निर्देश दिए गए। पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण सहित निर्माण कार्य में संलग्न संवेदकों से खनन सामग्रियो की मात्रा सहित मांग एव प्राप्ति का माहवार विवरण एव सूचना खनन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य हेतु रेलवे रैक के माध्यम के आवक के संदर्भ में रेलवे से संपर्क कर उनसे सूचना प्राप्त करने को कहा गया।
DM Saharsa: डीएम के निशाने पर बालू माफिया, sand mafia on the target of dm, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

 

निर्माण कार्य के लिये प्राप्त हो रहे खनन सामग्रियो की कालाबाज़ारी ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए औचक जांच का निर्देश दिया गया। बालू सहित खनन सामग्रियो के बिना कवर के वाहनों से परिवहन एव ओवरलोडिंग के सन्दर्भ मे  सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मार्गो एव क्षेत्र में जाकर खनन, परिवहन एवं स्थानीय थाना की संयुक्त जांच टीम द्वारा प्रभावी जांच एवं छापामारी के निर्देश दिए गए।

ज़िला खनन पदाधिकारी ने ज़िला अंतर्गत 103 ईट भठा के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि उनमें से 4 ईट भठा  द्वारा अवैध संचालन एव रॉयल्टी का भुगतान नही किये जाने के कारण उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, राजस्व की वसूली हेतु अग्रेतर करवाई की जा रही है। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिलाअंतर्गत  अंचलवार संचालित सभी ईट भठा का सत्यापन करा कर उन्हें प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाय।

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.