Corona Vaccination में Records बनाया Gaya District
गयावासियों को एक दिन में लगा 1,13,021 टीका, राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान
कोविड महाभियान में 1,13,021 रिकार्ड्स टीका लगाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया गया ज़िला, बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड्स
इस रिकार्ड्स के लिए डीएम ने जिलेवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
गया: ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में 31 अगस्त को vaccination campaign का आगाज़ किया गया था। जिसमें कोविड महाभियान में 1,13,021 टीका लगाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया गया ज़िला। इस रिकार्ड्स के लिए डीएम ने जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
गया ज़िला द्वारा कोविड 19 महाभियान में 1,13,021 टीका लगाकर पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया गया है।
ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कोविड पोर्टल पर इंट्री के अनुसार गया शहरी क्षेत्र में 108%, आमस शहरी प्रखंड तथा नीमचक बथानी में 101%, मानपुर में 97%, अतरी में 96%, बाँकेबाज़ार में 93%, बेलागंज तथा मोहड़ा में 92%, बाराचट्टी 91% तथा डोभी में 90% उपलब्धि प्राप्त किया है।
विदित हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गया को 1,15,000 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध 1,13,021 टीकाकरण की उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो लक्ष्य का लगभग 98% है।
![]() |
GayaDM की पहल लाई रंग ! VaccinationमेंGayaDistrictबनायाRecords |
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति तथा विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान अपना रंग दिखाने लगा है। अब जिलावासी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने हेतु पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।
![]() |
corona संक्रमण से मुक्त होता गया जिला |
कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु राज्य स्तर पर दिनांक-31 अगस्त 2021 को आयोजित कोविड 19 टीकाकरण महाभियान में गया ज़िला में 1,13,021 लोगों को कोरोना का टीका देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
![]() |
Vaccination में अव्वल गया जिला |
ज़िला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित चिकित्सक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपरवाइजर, सभी टीका कर्मी सहित सिविल सर्जन, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पैरामेडिकल स्टाफ, ऑपरेटर, सभी संबंधित को इस महाभियान में उत्कृष्ट सहयोग हेतु धन्यवाद एवं बधाई दिया है।
![]() |
DMअभिषेकसिंह की सक्रियता लाई रंग ! Vaccination के संग |
साथ ही यह अपेक्षा किया है कि आने वाले समय मे कोरोना संक्रमण से वे और अधिक प्रभावी तरीके से निपटने में सक्षम होंगे।
ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कर्मी, सभी मीडिया प्रतिनिधि एवं प्रचार तंत्र को महाभियान में सहयोग देने हेतु बधाई एवं धन्यवाद दिया है।
वनडे वैक्सीनेशन में रिकार्ड्स बनाने के लिए गया डीएम अभिषेक सिंह को वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट अशोक कुमार अंज ने दी बधाई- शुभकामनाएँ।
अंज ने अपने संदेश में लिखा, वनडे कोरोना वैक्सीनेशन में कीर्तिमान बनाने के लिए बधाईCongratulations for making records in One Day Corona Vaccination
- Ashok Kumar Anj
World Records Journalist
Wazirganj, Gaya, India
![]() |
ऐतिहासिक टीकाकरण |
![]() |
OneDayVaccination का नजारा |
![]() |
जिले के वजीरगंज प्रखंड में अद्भुत नजारा एक दिवसीय टीकाकरण का ! कामयाब हुआ CovidVaccination |
Shaandaar
ReplyDelete