All Right Reseved

Saturday, 6 November 2021

Gaya Police: गया पुलिस ने की छठ घाट की सफाई


बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर में चलाया गया सफाई अभियान

Gaya Police: गया पुलिस ने की छठ घाट की सफाई, Gaya Police cleaned Chhath Ghat, AnjNewsMedia

गया: मालूम हो कि लोक आस्था के महापावन छठ पूजा के आयोजन हेतु पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर में बिहार पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे हैं ट्रेनिंग कर्ताओं द्वारा सिंगरा स्थान सरोवर में सफाई अभियान किया गया। गया एसएसपी महोदय के आदेश के बाद बिहार पुलिस की टीम ने पूरी सरोवर में सफाई अभियान का आयोजन किया, इस सफाई अभियान में बड़े संख्या में पुलिस ट्रेनिंग कर रहे अभ्यार्थियों ने शामिल होकर के सरोवर की सफाई की। Gaya Police cleaned Chhath Ghat. 

Gaya Police: गया पुलिस ने की छठ घाट की सफाई, Gaya Police cleaned Chhath Ghat, AnjNewsMedia

वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज के इस अभियान से मोहल्ले वासियों एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है यह जो अभियान चलाया गया यह पुलिस और पब्लिक के समन्वय का साफ उदाहरण है किसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

Gaya Police: गया पुलिस ने की छठ घाट की सफाई, Gaya Police cleaned Chhath Ghat, AnjNewsMedia

वही समिति के कार्याध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिस तरह से यह अभियान चलाया गया उसके लिए पुलिस प्रशासन को तहे दिल से समिति धन्यवाद अर्पित करती है साथ ही साथ समिति तमाम समाजसेवी संस्थाओं एवं गया जिला में स्थित सभी अर्धसैनिक बलों से आग्रह करती है कि आप सभी छठ के पहले ऐसा अभियान चलाकर गया के बीचो बीच स्थित इस छठ घाट को और सुंदर बनाएं जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ ना हो।

Pls Watch the Video :- 


वहीं, कमिटी के अध्यक्ष रामदेव पासवान ने कहा कि समिति के सदस्य लगभग 10 दिनों से सरोवर के सफाई में लगे हुए हैं हम सभी का लक्ष्य है कि किसी भी पर श्रद्धालुओं को कोई भी तकलीफ ना हो इसकी जिम्मेवारी हम लोग अपने कंधे पर उठाए हुए हैं परंतु हम सभी को समस्या घाट बनाने में हो रही है क्योंकि गया शहर के बीचोबीच स्थित होने से एवं साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के कारण यह छठ घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बड़े पैमाने पर लगती है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को इस घाट पर अधिक से अधिक घाट का निर्माण करने की जरूरत है जिससे कि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। इस मौके पर सुबेदार राम इकबाल सिंह,एस आई भगवान यादव जी, लाॅ विजय वर्मा, गिरानी पासवान, उत्तम पासवान, पप्पू कुमार,सुरेन्द्र सिन्हा,कुन्दन सिंह,गोल्डेन,श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

Pls Watch the Video_Wazirganj Block Chhath Ghat  :- 

महापर्व छठ के मौके पर वजीरगंज ब्लॉक छठ घाट की हुई सफाई

Gaya Police: गया पुलिस ने की छठ घाट की सफाई, Gaya Police cleaned Chhath Ghat, AnjNewsMedia
इसी कड़ी में ज़िले के वजीरगंज प्रखंड परिसर में स्थित तालाब की सफाई अमर ज्योति नवयुवक संघ ने की, ताकि महापर्व छठ के मौके पर छठ व्रतियों को कई तकलीफ न हो।  युवकों ने वजीरगंज ब्लॉक छठ घाट की पूरी सफाई की। जाहिर हो इस मौके पर भगवान सूर्यदेव की वहां मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.