All Right Reseved

Tuesday, 16 November 2021

Gaya- National Press Day: गया में मना राष्ट्रीय प्रेस दिवस

डीडीसी ने पत्रकारों को सम्मान, प्रेम एवं सद्भाव स्वरूप गुलाब का फूल किया भेंट



गया: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन में कार्यक्रम का आयोजन उप-विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त पत्रकारों को उप-विकास आयुक्त ने सम्मान, प्रेम एवं सद्भाव स्वरूप गुलाब का फूल भेंट किया।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली द्वारा दिए गए विषय- *" Who is not afraid of media अर्थात मीडिया से कौन नहीं डरता है /जो मीडिया से नहीं डरता"* विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें पदाधिकारियों एवं पत्रकारों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए।


इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त ने कहा कि जो सही काम निष्ठा पूर्वक करते हैं, आम जनों के विकास, कल्याण एवं उनके हित में कार्य करते हैं,उन्हें मीडिया से डरने की जरूरत नहीं है। परंतु जो गलत कार्य करते हैं, उन्हें मीडिया से डर बना रहता है। अतः हमें सकारात्मक एवं निष्पक्ष रुप से कार्य करना चाहिए।


इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया का स्वरूप काफी बदल गया है। हमें नए स्वरूप में  कार्य करते हुए मीडिया को सहयोग करना चाहिए। वरीय उप-समाहर्ता  सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री अमित पटेल द्वारा परिचर्चा में भाग लिया गया।

No comments:

Post a Comment