गया: *जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में मुख्य रूप से टीकाकरण जांच की रफ्तार बढ़ाने, दवा की उपलब्धता, ऑक्सीजन की व्यवस्था, आइसोलेशन सेंटर में मूलभूत सुविधा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक की गई।*
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को निदेश दिया कि राज्य/जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पहले की तरह की प्रभावी व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निदेश दिया कि जाड़े को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। साथ ही आवश्यक दवाएं, इलाज एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाए। *बैठक में बताया गया कि जिले में अभी 28 एक्टिव केस हैं।*
*जिला पदाधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सभी व्यवस्थाएं है। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सिविल सर्जन तथा अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को निर्देश दिया कि बेहतर इलाज, देखभाल, दवा सहित अन्य व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। साथ ही टीकाकरण एवं कोरोना जांच में और अधिक तेजी लावें।*
बैठक में प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण एवं चिकित्सक, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment