All Right Reseved

Friday, 28 January 2022

Gaya DM Tyagrajan: डीएम का जनता दरबार और असहाय व्यक्तियों के बीच डीएम ने बांटी राशन कार्ड

डीएम का जनता दरबार

Gaya DM Tyagrajan: डीएम का जनता दरबार और असहाय व्यक्तियों के बीच डीएम ने बांटी राशन कार्ड, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन का जनता दरबार

ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज जनता दरबार में आए हुए करीब 80 व्यक्तियों के मामले यथा भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेयजल की समस्या, दाखिल खारिज, आपदा से संबंधित, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा सहित अन्य मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच कराते हुए 7 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

DM's Janata Darbar.

जनता दरबार में पहाड़पुर नैली पंचायत सदर प्रखंड के व्यक्ति द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को संबंधित स्थान का भौतिक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

कोइरी बीघा बेलागंज अंचल के अवध बिहारी शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु उपरांत अपने बहू के नाम पर जमीन को स्थानांतरित कराने हेतु अनेकों बार बेलागंज अंचल के कर्मचारी के पास दौड़ने के उपरांत भी जमीन का नाम स्थानांतरण नहीं किया गया। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेलागंज को फटकार लगाते हुए 48 घंटे के अंदर सभी कागजातों का सत्यापन करते हुए नाम स्थानांतरण करने का सख्त निर्देश दिया तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को संबंधित कर्मचारी एवं उक्त मामले को गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया साथ ही दोषी पाए जाने वाले राजकुमार दास  (अंचल कर्मचारी) के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कई व्यक्ति आपदा विभाग से संबंधित आवेदन पाए गए, जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा को निर्देश दिया कि कुएं में डूबने, नदी में डूबने, अगलगी, बरसात से कच्चे मिट्टी के घर गिरने, वज्रपात इत्यादि मामलों को देखते हुए त्वरित मुआवजा भुगतान करें।

टिकारी अनुमंडल अंतर्गत नारायण विगह के पारस यादव ने बताया कि अपने संपत्ति का बंटवारा पुत्रों के बीच कर दिया है परंतु पुत्रों द्वारा भरण पोषण नहीं किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को संबंधित मामले को जांच कराते हुए उक्त अपीलार्थी को भरण पोषण पुत्रों द्वारा करवाने का निर्देश दिया।

बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में 70 असहाय व्यक्तियों के बीच डीएम ने बांटी राशन कार्ड


Gaya DM Tyagrajan: डीएम का जनता दरबार और असहाय व्यक्तियों के बीच डीएम ने बांटी राशन कार्ड, AnjNewsMedia
गरीबों के बीच डीएम त्याग ने बांटी रासन कार्ड 
गया: ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में वैसे असहाय व्यक्ति जो भिक्षावृत्ति का कार्य करते हैं, दिव्यांग असहाय व्यक्ति, रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले इत्यादि व्यक्तियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है तथा उन सभी संबंधित व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में आज जिला पदाधिकारी द्वारा लगभग 70 असहाय व्यक्तियों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को बताया कि निर्धारित कोटा के अनुसार ही राशन अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकान से लें। यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता क्षमता से कम राशन देता है, तो अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत करें।

DM distributed ration card among helpless persons. 

 

जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित लाभार्थियों का जल्द से जल्द आवंटन मंगाते हुए फरवरी माह से राशन उपलब्ध करावे।

राशन कार्ड बांटने के दौरान जिला पदाधिकारी ने एक-एक कर सभी लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहां की सरकार की अन्य योजनाओं से भी आप सभी को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विकास मित्र के माध्यम से महादलित टोला का सर्वेक्षण करावे तथा प्रत्येक माह कम से कम 5 महादलित टोला के व्यक्तियों के बीच सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया तथा अंचल अधिकारी बोधगया उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment