All Right Reseved

Tuesday, 11 January 2022

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला

कोरोना मुक्त होता जा रहा गया ज़िला

कोरोना मुक्त गया उनका सपना

सपने को साकार करने में रात- दिन भीड़ें हुए हैं डीएम त्यागराजन

सच, ऐसे में डरने की कोई बात  नहीं

ज़िलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम की व्यापक पहल

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
Gaya DM Tyagrajan and Covid Control
जिलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तो है परंतु संक्रमण बेहद नियंत्रण में है। जो जिले के लिए बेहतर संकेत है। जाहिर हो यह पहल ज़िलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम की व्यापक पहल से संभव हो रहा है। डीएम त्यागराजन ने गया जिले को कोरोना से मुक्त करने की बड़े मुहिम में भीड़ें हुए हैं।


 

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
Gaya DM took Covid precautionary dose

जिले भर में व्यापक पैमाने पर यह मुहिम अनवरत संचालित है। कोरोना मुक्त गया उनका सपना है। इस सपने को साकार करने में रात- दिन भीड़ें हुए हैं डीएम त्यागराजन। सच, ऐसे में डरने की कोई बात  नहीं
Gaya district is becoming corona free due to the initiative of the District Magistrate. 
Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
चिकित्सा पदाधिकारी वजीरगंज

इस कड़ी में शामिल गया जिले के वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। ग्रामीण इलाके लाग वैक्सीन लेने के लिए CHC में पहुँच रहे हैं। जो ग्रामीणों के जागरूकता का परिणाम है। जागरूक लोग अपना वैक्सीन ले रहे हैं।

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
जिलेभर में टीकाकरण मुहिम जारी

इसी कड़ी में वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों ने प्रिकॉशन डोज़ लिया।

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
वजीरगंज में पदस्थापित डाक्टर
सहित कर्मियों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के तहत
लिया प्रिकॉशन डोज़

चिकित्सा पदाधिकारी डा. नंदलाल प्रसाद ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन ले रहे हैं। वहीं, केंद्र में पदस्थापित डाक्टर सहित कर्मियों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के तहत प्रिकॉशन डोज़ भी लिया है। मैं ने भी प्रिकॉशन डोज़ ले लिया हूँ। 

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
वरीय चिकित्सा पदाधिकारी वजीरगंज

वहीं वरीय वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डा. विद्याभूषण सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सैयद नैयर आज़म ने भी प्रिकॉशन डोज़ ली है। ताकी जीवन सुरक्षित रहे। सुरक्षा के साथ हीं सेवा हमारा दायित्व है। जिसके लिए हम सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अनवरत सेवा में जुटे हुए हैं। बेहतर सेवा के साथ अपनी ज़िम्मेवारी निभाने में लगे हुए हैं।

वहीं, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सैयद नैयर आज़म ने बताया कि बीते दिन 1043 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया और अनवरत है कार्य जारी है। उन्होंने कहा बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लेने पहुँच रहे हैं।

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
स्वास्थ्य कर्मी ने ली प्रिकॉशन डोज़

वहीं, आगे उन्होंने बताया कि 15 से 18 साल के उम्र वाले को भी जगह- जगह कैंप लगा कर वैक्सीन दिया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र में स्थापित कॉलेज सहित सरकारी हाई स्कूलों में कैंप के माध्यम से उन्हें वैक्सीन दिया जा रहा है। 15 से 18 साल वाले बच्चे अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। इस तरह वजीरगंज प्रखंड को कोरोना से मुक्त बनाने की पहल जारी है।

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia
Wazirganj CHC, Gaya  

केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी ली वैक्सीन, इस वैक्सीनेशन के कार्य में जुटीं हैं एएनएम रोजलीनधान। वे पूरी सक्रियता और सावधानी से दे रहीं हैं वैक्सीन। 

Gaya DM Tyagrajan and Covid Control: ज़िलाधिकारी की पहल से कोरोना मुक्त होता जा रहा है गया ज़िला, Coronavirus, Covid, Corona,  Corona Period2022, AnjNewsMedia

 तेज ख़बर जोरदार खबर 

वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में गिरजेश कुमार सिंह, कृष्णकांत कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, अभिराम कुमार इत्यादि थे।

No comments:

Post a Comment