डीएम त्यागराजन की त्वरित कार्रवाई के जरीय घटना पीड़ित पवन ठाकुर को प्रदान किया गया 80 हजार का चेक
बोरसी जलाने के कारण धुएं से दम घुट कर महिला तथा तीन बच्चे की मौत
ज़िलाधिकारी त्यागराजन की विशेष पहल |
जिलाधिकारी त्यागराजन की पहल पर
मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ ने घटना पीड़ित परिवार के सदस्य
पवन ठाकुर को दिए ८० हजार का चेक
नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के मालती गांव में रात में बोरसी जलाने के कारण धुएं से दम घुट कर एक महिला तथा तीन बच्चे की मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही डीएम त्यागराजन ने अंचलाधिकारी, मोहड़ा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी को स्थल पर भेजे।
घटना पीड़ित परिवार के पवन ठाकुर से मिल कर उन्हें सांत्वना दिए लोजपा- रामविलास के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभैया |
पोस्टमार्टम करने के लिए जिला पदाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एस०एम० द्वारा आदेश दिया गया। घटना अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन, गया संबंधित पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। जाहिर हो मुआवजा से संबंधित मार्गदर्शन आपदा विभाग से मांगी जा रही है। Incident of Malti village of Mohra Block | The Incident is Very Sad- DM GAYA |
Pls Watch This Link :
पीड़ित व्यक्ति के परिवार को अनुमान्य सहायता देने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment