All Right Reseved

Saturday, 15 January 2022

MP Jehanabad and DM Gaya Tyagrajan: गया जिले की खास खबरें

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी फसलें प्रभावित: MP


Chandeshwar Pd, MP Jehanabad
अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान का आकलन करने की पहल जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया। श्री चंद्रवंशी ने गया जिला कृषि पदाधिकारी से अतरी विधानसभा के चारों प्रखंड में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, तेलहन-दहलन, आलू, प्याज, टमाटर एवं सभी तरह के सब्जी की फसलें के नुकसान का आकलन करने का पहला किया। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि नुकसान के हिसाब से प्रभावित किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी फसलें प्रभावित हुए हैं।श्री चंद्रवंशी ने किसानों से भी अपील किया है कि स्वयं भी फसलों की नुकसान की खबर स्थानीय कृषि पदाधिकारी को दे सकते हैं।

ममता कार्यकर्ताओं का चयन

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया के लिए आयुक्त मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े  की अध्यक्षता में दिनांक 13 जनवरी को रोगी कल्याण समिति के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में ममता कार्यकर्ताओं के चयन प्रक्रिया पर बातचीत की गई। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि ममता कार्यकर्ताओं के चयन विज्ञापन के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर नए सिरे से पूरा किया जाएगा। 

अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया द्वारा बताया गया कि नवगठित रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि ममता कार्यकर्ताओं का चयन में पूरी तरह पारदर्शिता का निर्वहन करते हुए विज्ञापन प्रकाशन के माध्यम से प्राप्त आवेदन की सूची तैयार कर चयन की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक एवं लेखापाल की नियुक्ति में भी विज्ञापन प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा।


आश्रितों को चेक प्रदान करते
डीएम त्यागराजन

वाहन दुर्घटना के मामले में मृतक के आश्रितों को डीएम त्यागराजन ने दिया 5-5 लाख का चेक

वाहन दुर्घटना के मामले में मृतक के आश्रितों को अंतरिम मुआवजा का भुगतान डीएम त्यागराजन ने किया। उनके आश्रितों को 5-5 लाख का चेक प्रदान किया गया। चंद्रदीप मांझी, सोहन नगर, बुनियादगंज थाना, गया जिला के आश्रित कालो देवी को 5 लाख का चेक डीएम त्यागराजन ने उसे प्रदान की। वहीं ललिता देवी, पिपरसोत, थाना_ प्रखंड मोहनपुर, गया जिला के आश्रित उपेंद्र यादव को भी 5 लाख का चेक प्रदान किया गया

नीरा उत्पादन पर डीएम त्यागराजन ने दिया विशेष जोर 

जीविका के माध्यम से होगा नीरा का उत्पादन: डीएम 

जिला प्रशासन, गया एवं जीविका के माध्यम से नीरा का उत्पादन बढ़ाने एवं जीविका के माध्यम से लोगों को नीरा के रूप में वैकल्पिक व्यवसाय का अवसर उपलब्ध कराने हेतु आज जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा जीविका के पूरी टीम के साथ गुरुआ प्रखंड के पुनौल गांव में पुरुषों एवं महिलाओं को ओरियंटेशन प्रोग्राम/सेशन में नीरा बनाने, ताड़/खजूर के रस से गुड़ एवं पेड़ा बनाने की विधि, लवणी को साफ सुथरा करने तथा उसके अंदर चूना का लेप लगाने तथा मुख्य कार्यकर्ता टैपर्स (ताड़/खजूर चढ़ने वाले) के बारे में विस्तार से बताया गया।

डीएम त्यागराजन ने नीरा के उत्पादन पर दिया जोर 

ओरियंटेशन सेशन में जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि नीरा का उत्पादन वर्ष 2017 से ही बिहार में किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नीरा के उत्पादन एवं इसके अन्य उत्पाद यथा गुड़,पेड़ा इत्यादि लोगों को उपलब्ध कराना है। पूरे राज्य में ताड़ी एवं शराब पर प्रतिबंध लगने के कारण ताड़ी उतारने वाले (टैपर्स) समुदाय एवं इसका सेवन करने वाले लोगों को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। अतः ताड़ी से नीरा बनाने तथा इस समुदाय से जुड़े लोगों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से नीरा का उत्पादन एक सम्मानजनक एवं स्वास्थप्रद प्रयास है।

बताया गया कि खजूर के पेड़ से दो से ढाई लीटर प्रति पेड़ तथा ताड़ के पेड़ से 8-10 लीटर प्रति पेड़ ताड़ी निकलता है, जिसका नीरा तैयार किया जा सकता है। बताया गया कि लवणी के अंदर चूने का गहरा लेप लगा देने से इसकी खराब होने की संभावना नहीं रहती है। पुनौल गांव के सूरज नीरा ग्रुप के दीपक चौधरी तथा अमृत चौधरी द्वारा बताया गया कि ताजे ताड़ी से उत्पादित नीरा की गुणवत्ता अच्छी होती है। सूरज नीरा ग्रुप द्वारा लगभग 3 वर्षों से इस कार्य को किया जा रहा है।

डीएम त्यागराजन ने किया नीरा उत्पादन का निरीक्षण  

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नालंदा में 2017 से ही नीरा का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। नालंदा तथा अन्य राज्यों यथा महाराष्ट्र,तमिलनाडु इत्यादि राज्यों से मास्टर ट्रेनर को बुलाकर आप सबो को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। घर की महिलाओं का समूह बनाया जाएगा तथा ताड़ी के लिए निर्धारित दर मिलेगा। सरकार द्वारा आपको प्रशिक्षण, पैसा तथा अन्य सुविधाएं यथा लवणी, आइसपैक, इंसुलेटेड जार इत्यादि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नीरा का 6.5 से 8 Ph वैल्यू होना आवश्यक है। जिला प्रबंधक जीविका द्वारा बताया गया कि फरवरी माह में टैपर्स तथा उत्पादन समूह(पीoजीo) को प्रशिक्षण, फंडिंग एवं लाइसेंस देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी बीoपीoएमo, जीविका एवं लीवलिहूड, प्रोड्यूसिंग ग्रुप(पीoजीo) को निदेश दिया कि वे इस काम में लगे लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करने का कार्य करें।

Pls Watch The Video_ DM Speech :-  

जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि नीरा,गुड़ तथा पेड़ा उत्पादन हेतु पूरे जिले में वातावरण तैयार करना आवश्यक है ताकि इस कार्य से लोग भली-भांति अवगत हो सके। इस नए अवसर से लोगों को जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे सभी प्रोड्यूसिंग ग्रुप(पीoजीo), बीoपीoएमo जीविका को कोडिनेट करने का कार्य करें तथा रास्ते में आने वाले कठिनाइयों को दूर करें।


जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि  एक्टिव टैपर्स का ग्रुप बना लेना आवश्यक है। जिला पदाधिकारी के समक्ष नीरा में लीची का फ्लेवर डालने के विषय में विस्तार से बताया गया। 1 लीटर नीरा में लगभग 8 से 9 बूंद मैंगो/लीची का फ्लेवर डालने से नीरा में यह दोनों का फ्लेवर आ जाता है, जो स्वादिष्ट एवं स्वास्थप्रद होता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ताड़ी व्यवसाय से हटकर नीरा व्यवसाय से जुड़े तथा एक अलग रोजगार बनाने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग दें इससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा तथा प्रशासन का आप एक आवश्यक अंग समझे जाएंगे।

इस अवसर पर टैपर्स तथा उनके परिवार,प्रोड्यूसिंग ग्रुप(पीoजीo) ,बीoपीoएमo जीविका, जीविका दीदी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी तथा जीविका के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

भूमि विवाद, शराबबंदी, खनन, विधि व्यवस्था संबंधी मामलों की समीक्षा

जिला पदाधिकारी,गया डॉo त्यागराजन एस०एम० के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि विवाद, शराबबंदी, खनन, विधि व्यवस्था संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।

In VC Meeting DM and SSP
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिकतर विधि व्यवस्था संबंधी घटनाएं भूमि विवाद के कारण होती है। अतः अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्तर से भूमि विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए। उन्होंने अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि दाखिल खारिज संबंधी मामलों का तेजी से निष्पादन कराया जाए। अंचलाधिकारी, डीoसीoएलoआरo तथा अपर समाहर्ता के कोर्ट में भूमि संबंधी मामलों का नियमित रूप से सुनवाई करते हुए मामलों का तेजी से निष्पादन कराया जाए।

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि प्रत्येक माह में दो बार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्तर से बैठक आयोजित किए जाये तथा प्रत्येक माह लगभग 10 मामले निष्पादित किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भूमि विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन हेतु काफी गंभीर है, नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री आदित्य कुमार ने कहा कि प्रशासन का काम लोगों को दिखना चाहिए। भूमि विवाद के निराकरण से अपराध में कमी, विवाद में कमी होगी। अतः सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गंभीरता से इसे देखना होगा।

बैठक में शराबबंदी पर भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि महादलित टोला में विशेष नजर रखी जाए, जिससे कि शराब का निर्माण नहीं हो सके। जिले में जहरीली शराब के निर्माण पर विशेष सावधानी बरतनी होगी। अगर कहीं शराब बनती है तो उसे नष्ट किया जाए तथा संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बॉर्डर क्षेत्र/चेक पोस्ट पर भी पूरी तरह निगरानी रखने को कहा।

 वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छोटे-छोटे जगहों पर भी नजर रखनी होगी तथा आसूचना संग्रह करनी होगी। शराब के विनष्टीकरण हेतु समय-समय पर थानाध्यक्ष प्रस्ताव भेजें।

 खनन मामलों की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 95 घाट है, जिसमें से 70 का बंदोबस्त हो गया है । अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई हो, बालू संबंधी चालान पर समय अवश्य देख लें, साथ ही कंडी-नवादा, चाकन्द रूट/घाट पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सहायक लोक अभियोजक/विशेष लोक अभियोजक, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, खनन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडोतोलन की तैयारी 

जिला पदाधिकारी, गया डॉo त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडोतोलन एवं इसकी तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि पिछले गणतंत्र दिवस की भांति गांधी मैदान स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। तत्पश्चात गांधी मैदान  स्थित गांधी मंडप में 10:00 बजे, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में 10:20 बजे, समाहरणालय में 10:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि कार्यालय प्रधान/संस्था प्रधान निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस परेड में एसoएसoबीo, एसoएoपीo, डीoएoपीo की दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी एवं सीoआरoपीoएफo परेड में हिस्सा लेंगे।

राजकीय समारोह गांधी मैदान मंडप में आयोजित होगा, जहां झंडोत्तोलन स्थल पर क्रेन स्कूल के बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। आमजन अपने घर पर ही गणतंत्र दिवस समारोह को लाइव प्रसारण के माध्यम से देख सकेंगे।

बैठक में जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।


15 जनवरी से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित होगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह 

गया  जिला भूकंप की दृष्टि से जोन 3 के अंतर्गत आता है I भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा है जिसमें व्यापक स्तर पर संरचनात्मक, पर्यावरण व जानमाल की क्षति होती है। भूकंप से निपटने के प्रमुख उपायों में भूकंप रोधी भवन, अर्थक्वेक रिस्पांस, भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के प्रति प्रशिक्षित होना व जागरूकता है। 15 जनवरी 1934 को नेपाल-बिहार में अत्यंत तीव्रता वाला भूकंप आया था  जिसमे काफी जानमाल का नुकसान हुआ था । 

भूकंप  से सुरक्षा के  दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी 2022 तक मनाया जायेगा इस दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के सहयोग से जिला के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अभियंताओं, शिक्षकों, भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं, राजमिस्त्रियों, युवा स्वयंसेवकों व अन्य हितभागियों हेतु ऑनलाइन  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के विद्यार्थियों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा।

आमजन को भूकंप सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व सजग बनाने के लिए अंचल अधिकारी एवं सामुदायिक स्वय सेवक (आपदा )के माध्यम से भूकंप सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए जाएंगे तथा जिले तथा अनुमंडल एवं प्रखंडो  के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स भी स्थापित की जाएगी। तथा मुख्य भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों के दुकानों पर भूकंपरोधी घर बनाने की विधि से जुड़े बैनर लगाये जायंगे| इस  सप्ताह भूकंप सुरक्षा से संबंधित जानकारियों से सुसज्जित भूकम्प सुरक्षा रथ के माध्यम से भी संवेदीकरण एवं जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। एसे ही दो भूकंप सुरक्षा  रथो को अपर समाहर्ता के द्वारा सभी अंचलो को रवाना किया गया| इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गया ,प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा एवं आपदा प्रबंधन सलाहकार भी उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment