All Right Reseved

Tuesday, 11 January 2022

Saksham Skills Development Academy Wazirganj: कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर के कोरोना गाइडलाइन के तहत क्लास हुआ स्थगित

कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर कोरोना गाइडलाइन के तहत क्लास स्थगित 

सेंटर ऑनर संतोष कुमार ने सेंटर के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आप कोरोना से बचें ! मास्क का उपयोग करें

Saksham Skills Development Academy Wazirganj: कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर के कोरोना गाइडलाइन के तहत क्लास हुआ स्थगित, AnjNewsMedia
सेंटर ऑनर संतोष कुमार
सरकार के कोरोना गाइडलाइन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर में संचालित क्लासेस को फिलवक्त अगले आदेश तक तक के लिए स्थगित किया गया है। जाहिर हो यह सेंटर गया जिले के वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित चौहान भवन के निकट  संचालित है। 

उक्त जानकारी साझा करते हुए सेंटर ऑनर संतोष कुमार ने सेंटर के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आप कोरोना से बचें ! मास्क का उपयोग करें और सुरक्षित रहें। क्योंकि सुरक्षा हीं बचाव की दवा सी है। जो आपको सेहतमंद रखेगा।

Saksham Skills Development Academy Wazirganj: कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर के कोरोना गाइडलाइन के तहत क्लास हुआ स्थगित, AnjNewsMedia
Tez Khabar ! Jordar Khabar : AnjNewsMedia


वहीं, ट्रेनर श्रवण कुमार, जितेन्द्र कुमार, अश्विनी गुप्ता सहित कॉंन्सेलर अनिषा कुमारी ने भी कोरोना से सावधानी आपनाने का संदेश अपने विद्यार्थियों को दिया। 

➖ AnjNewsMedia

No comments:

Post a Comment