-->

All Right Reseved

Saturday, 15 January 2022

LJP-Ramvilas and Ex-MP Arun: आगामी 18 जनवरी को लोजपा- रामविलास में विलय होगा भासपा

पटना में होगा भासपा का विलय कार्यक्रम: चिंटूभईया

भासपा के विलय कार्यक्रम में LJP- Ramvilas के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह युवा सांसद चिराग पासवान भी होंगे मौजूद 



भारतीय सबलोग पार्टी (भासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ० अरुण कुमार अपनी पार्टी को लोजपा- रामविलास में विलय करने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसका इंतज़ार था, जल्द हीं वह सुहाना वक़्त आने वाला है।

जानकारी देते हुए भासपा के युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने बताया कि पार्टी विलय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे वरीय नेता सह जहानाबाद के पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार। उन्होंने कहा आगामी 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे महमदपुर, कुर्जी, पटना में भारतीय सबलोग पार्टी का एलजेपी रामविलास के पार्टी में विलय कार्यक्रम होगा। उसी दिन एलजेपी रामविलास में भासपा विलय होगा। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद के पूर्व सांसद वरीय नेता डा. अरूण कुमार, लोजपा- रामविलास में संभालेंगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद। इस ज़िम्मेवारी से पार्टी और भी होगी मजबूत। इस तरह अब लोजपा- रामविलास में विलय हो जाएगा भासपा, वो सुनहरे दिन दूर नहीं।

➖ AnjNewsMedia

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.