डीएम त्याग ने की मामलों पर सुनवाई
डीएम त्याग ने की मामलों का मौके पर निष्पादन |
गया: लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज कुल 17 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। On-the-spot Execution of Cases.
मामलों का निष्पादन करते डीएम त्यागराजन |
अपीलार्थी चांद साव, टिकारी द्वारा लोक शिकायत में वाद दायर किया गया कि गैस वितरक द्वारा गैस डिलीवरी के बाद पावती रसीद नही देने के संबंध था। आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी द्वारा टिकारी प्रखंड में वरीय पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निदेश दिया।
Watch On Youtube |
अपीलार्थी संतोष कुमार एवं सौतन कुमार, चंदौती, नगर द्वारा खरीदी गई जमीन पर कब्ज़ा दिलाने हेतु आवदेन दिया गया था। आवदेक द्वारा बताया गया कि खरीदी गई नगर अंचल से एलपीसी भी अंचलाधिकारी के स्तर से निर्गत है, जिसके बावजूद भी खरीदी गए ज़मीन पर दबंगों द्वारा निर्माण कार्य करने नही दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष, चंदौती तथा अंचलाधिकारी, नगर को निदेश दिया कि प्रत्येक शानिवार को होने वाले भूमि विवाद मामले की सुनवाई में इस मामले की सुनवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर सुनवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment