वजीरगंज में LJPR के कार्यकर्ताओं की बैठक ख़त्म
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वजीरगंज से पटना जायेगें कार्यकर्तागण
![]() |
चितरंजन कुमार चिंटूभईया Youth Leader |
आगामी 27 अगस्त को पटना में LJPR की होगी बैठक : चिंटूभईया
वजीरगंज, गया : जाहिर हो अगामी 27 अगस्त 2022 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में लोकसेवक रामविलास पासवान विचार मंच की एक सभा आयोजित की जाएगी। विचार मंच की सभा जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में होगी। जिसमें LJPR के सुप्रीमो सह जमुई के युवा सांसद चिराग पासवान भी भाग लेंगे।
![]() |
बने रहिए! अंज न्यूज मीडिया के साथ |
राजधानी पटना में सभा का सफल आयोजन के लिए वजीरगंज स्थित LJPR के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक। इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर हुई गहन समीक्षा। बैठक की अध्यक्षता किये LJPR पार्टी के युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया। उन्होंने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में वजीरगंज से पटना जायेगें कार्यकर्तागण। बैठक में हारुण रशीद, कमला सिंह, सुधाकर कुमार, सोनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment