All Right Reseved

Wednesday, 24 August 2022

गया | ब्रेकिंगNews | In हिंदी | [जहानाबाद MP का Developmental डिमांड]-(RailwayBoard)-Latest न्यूज़- AnjNewsMedia

सांसद चंदेश्वर ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भेंट कर रेलवे के क्षेत्र में विकासात्मक मांग की


गया |  ब्रेकिंगNews | In हिंदी | [जहानाबाद MP का Developmental डिमांड]-(RailwayBoard)-Latest न्यूज़- AnjNewsMedia
जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद
एवं 
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. त्रिपाठी

गया : जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने जहानाबाद लोकसभा सहित समूचे बिहार में रेल सुविधाओं की बढ़ाने के आग्रह के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. त्रिपाठी से मुलाक़ात किया। इस दौरान सांसद ने विकासात्मक पत्र भी उन्हें सौंपा।  

सांसद ने निम्न मांग की :- 

गया |  ब्रेकिंगNews | In हिंदी | [जहानाबाद MP का Developmental डिमांड]-(RailwayBoard)-Latest न्यूज़- AnjNewsMedia
बने रहिए! अंज न्यूज मीडिया के साथ

  • जहानाबाद-गया रूट पर कोरोना के कारण कई रेलगाड़ियों के आवागमन को रोका गया परंतु अब तक उन्हें दुबारा नही चलाया गया है। उन रेलगाड़ियों को आवागमन पुनः कोरोना से पहले की तरह आना जाना एवं ठहराव बहाल किया जाए।
  • जहानाबाद से कोलकाता के बीच पटना-धनबाद-गंगा दामोदर एक्सप्रेस (ट्रेन सं॰ 13329 -13330) को धनबाद की जगह कोलकाता तक विस्तार किया जाए।
  • जहानाबाद से दिल्ली के बीच सीधी रेल सेवा देने के उद्देश्य से, महाबोधी एक्सप्रेस को गया की जगह जहानाबाद से आरंभ किया जाए।
  • पटना-गया रेलखंड पर टेहटा रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव और आरक्षित टिकट काउंटर खुलवाया जाए।
  • पटना-गया रेलखंड पर टेहटा रेलवे स्टेशन पर पटना-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन सं॰ 08623 -08624) का ठहराव पुनः बहाल किया जाए।
  • नालंदा से गया को जोड़ने के लिए 50 कि॰मी॰ लंबे इस्लामपुर से मानपुर तक नई रेल लाइन बिछाई जाए।
  • बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड रेल स्टेशन के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन को जल्द बिछाने की व्यवस्था की जाए।
  • कुछ वर्ष पूर्व जहानाबाद से पटना एवं गया के लिए लोकल पैसेंजर ट्रेन चलती थी जो बाद में बंद हो गई। उस सेवा को पुनः बहाल किया जाए।

जाहिर हो क्षेत्र का चहुँमुखी विकास सांसद चंदेश्वर का सपना है। क्षेत्र को चकाचक बनाना उनकी प्राथमिकता है। जिस पर वे अडिग हैं। 


- AnjNewsMedia Presentation

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.