पर्यटन मंत्री बनने के बाद आज पहली बार पटना से गया पहुँचे सर्वजीत
गया पहुँचे पर्यटन मंत्री सर्वजीत ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना, किया बिहार विकास की कामना
![गया | BigBreakingNews | बड़ी खबर । [पर्यटनमंत्री ने महाबोधिमंदिर में की पूजा, किया बिहार की तरक़्क़ी की कामना] - AnjNewsMedia गया | BigBreakingNews | बड़ी खबर । [पर्यटनमंत्री ने महाबोधिमंदिर में की पूजा, किया बिहार की तरक़्क़ी की कामना] - AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjC0z5kLvfmelBVVg1AZZucVWIpn0RY5QTin8nZZEHrkHisM8uUIeIf0UgIDL5L0woQVUECe-ApP5TQYP2Bj58E3n9YsPbWWvCD8jGw6em-sBKeCRfW4wrd0lq-I05TuRR-MqjZLanXCvj1kiYOT47mmoBV50-KYUl2WRYeVCtTIqIdjiLel5UGkuIp/w400-h266/WhatsApp%20Image%202022-08-18%20at%209.05.04%20PM.jpeg) |
पर्यटनमंत्री सर्वजीत ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना |
गया : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने आज शाम बोधगया पहुँचकर विश्वदाय महाबोधि मंदिर में दर्शन एवं पूजन किये। मुख्य पुजारी भंते चलिंदा एवं केयर टेकर भंते दीनानंद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें वहाँ महात्मा बुद्ध की पूजा- अर्चना कराई। Btmc की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इसी कड़ी में मंदिर की प्रकृति चिन्ह भी पर्यटन मंत्री श्री सर्वजीत को भेंट किया गया।पूजा के दौरान पर्यटन मंत्री श्री सर्वजीत ने बिहार की तरक़्क़ी की कामना की।
➖AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment