SSP कौर ने दी ज़िलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर गया के एसएसपी का जिला के नाम संदेश
![]() |
हरप्रीत कौर एसएसपी, गया |
गया : स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं अपने जिले के सभी प्रिय नागरिकों को बधाई देतीं हूं। इस बार हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। मैं इस दिन को हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए युद्ध में हमारे देश के पुरुषों और महिलाओं द्वारा किए गए सभी सर्वोच्च बलिदानों को समर्पित करतीं हूं। अपने देश को विकास, समृद्धि और खुशी के पथ पर ले जाने के लिए हम सभी को हाथ मिलाना चाहिए। मैं चाहतीं हूं कि हमारा देश हमेशा विश्व मानचित्र पर एक बड़े सितारे की तरह चमकता रहे। - जय हिन्द ||
![]() |
भारत की शान राष्ट्रीय ध्वज- तिरंगा |
Pls Watch The Link- Click Here :-
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment