फल्गुनदी के तट पर नवनिर्मित रबड़ डैम के रबड़ मेंब्रेन का ट्रायल आज, तैयारी पूरी
यूरोप से विशेषज्ञों की आई टीम
गया : फल्गु नदी के तट पर विष्णुपद मंदिर के नजदीक नवनिर्मित रबड़ डैम के रबड़ मेंब्रेन को ट्रायल के तौर पर मैनुअल विधि से फुलाकर नदी में जल संग्रहित करने का सफल प्रयोग किया गया।
![]() |
रबड़डैम के रबड़ मेंब्रेन का ट्रायल आज |
रबर डैम को ऑटोमोशन स्वचालित संचालन की कार्यवाही आज अर्धरात्रि के बाद प्रारंभ किया जाएगा।
![]() |
रबड़डैम के रबड़ मेंब्रेन का आज रात होगा ट्रायल |
इसके लिए यूरोप से विशेषज्ञों की आई टीम, जो जरूरी उपकरणों को लगाने का कार्य प्रारंभ करेगी। यह कार्य अगले 02 से 03 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।
![]() |
RubberDam का जायजा लेते CM नीतीश कुमार |
स्वचालित उपकरण लगाने हेतु रबड़ मेंब्रेन का हवा निकाल कर कार्य करना होगा। ऐसा करने से दोहरा लाभ यह होगा कि नदी के वर्तमान पानी में अभी जो गंदगी है वह रबर डैम के नीचे प्रवाहित हो जाएगा साथ ही साथ शहरी घरेलू उपयोगिता पानी नवनिर्मित मनसरवा नाला के माध्यम से आगे प्रवाहित होगा।
बने रहिए! अंज न्यूज मीडिया के साथ
बस से गिरकर छात्रा की हुई मृत्यु
गया : मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकहर गांव के समीप, प्रज्ञा भारती स्कूल के बस से गिरकर छात्रा की हुई मृत्यु की घटना पर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने दुख व्यक्त करते कहा की, यह काफी दुखद घटना है।
जिलाधिकारी त्यागराजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि 2 से 3 दिनों के अंदर सभी निजी विद्यालय प्रबंधक और स्कूल संचालकों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक कर उन्हें परिवहन संबंधी ट्रेनिंग सह कार्यशाला दिया जाय।
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रज्ञा भारती स्कूल के बस से हुई घटना को गंभीरता से तथा विस्तार से जांच करें। मानक के अनुरूप बस या अन्य वाहन नही चलाने पर कार्रवाई करें। साथ ही संबंधित ड्राइवर का लाइसेंस को रद्द करें एवं स्कूल प्रशासन पर कठोर कार्रवाई करें।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment