All Right Reseved

Thursday, 25 August 2022

Wazirganj की बड़ी खबर |(नगर पंचायत चुनाव के नियंत्रण कक्ष का हुआ स्थापना)-(भावी उम्मीदवार सक्रिय)-[वजीरगंज में नगर पंचायत चुनाव का चढ़ा पारा]- Anjnewsmedia

जल्द हीं बजने वाली है नगर पंचायत चुनाव की डुगडुगी

वजीरगंज Block में हुआ चुनावी नियंत्रण कक्ष स्थापित

Wazirganj की बड़ी खबर |(नगर पंचायत चुनाव के नियंत्रण कक्ष का हुआ स्थापना)-(भावी उम्मीदवार सक्रिय)-[वजीरगंज में नगर पंचायत चुनावी का चढ़ा पारा]- Anjnewsmedia
Nagar Panchayat Election 2022 :
भावी उम्मीदवार संतोष कुमार

गया : नगर पंचायत आम चुनाव 2022 के लिए मतदान एवं मतगणना हेतु सूचना के आदान-प्रदान हेतु प्रखंड कार्यालय वजीरगंज स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें कई पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। चुनाव के दौरान वजीरगंज नगर पंचायत का नियंत्रण कक्ष पूरे व्यापक स्तर पर कार्य करेगा। वज़ीरगंज बीडीओ ने दी जानकारी।

Wazirganj की बड़ी खबर |(नगर पंचायत चुनाव के नियंत्रण कक्ष का हुआ स्थापना)-(भावी उम्मीदवार सक्रिय)-[वजीरगंज में नगर पंचायत चुनावी का चढ़ा पारा]- Anjnewsmedia
Nagar Panchayat :
भावी उम्मीदवार वीरेन्द्र कुशवाहा

वजीरगंज Block में नियंत्रण कक्ष स्थापित होने से वजीरगंज नगर पंचायत के भावी उम्मीदवारों में चहल- पहल बढ़ गई है। भावी उम्मीदवारगण क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। भावी उम्मीदवारों में संतोष कुमार, वीरेन्द्र कुशवाहा व अन्य नगर पंचायत क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। वे डोर-टू-डोर वोटरों के पास जा रहे हैं। वोट देने के लिए वोटरों से निहोरा कर रहे हैं। वजीरगंज में अब नगर पंचायत चुनाव का चुनावी पारा चढ़ने लगा है। 

भावी उम्मीदवारों सहित प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों में भी चुनावी सरगर्मी दिखने लगी है।

Wazirganj की बड़ी खबर |(नगर पंचायत चुनाव के नियंत्रण कक्ष का हुआ स्थापना)-(भावी उम्मीदवार सक्रिय)-[वजीरगंज में नगर पंचायत चुनावी का चढ़ा पारा]- Anjnewsmedia
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ
नगर पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी ज़ोरों पर है। बहुत जल्द ही चुनाव होंगे। अब मूड बिल्कुल चुनावी हो चुका है। 

कई उम्मीदवार भाग्य आज़माने के लिए नगर पंचायत चुनाव के अखाड़े में उतरेंगे, तो इसी कड़ी में कई भावी उम्मीदवार लंगोटा कसे तैयार हैं। बस, वक़्त का इंतज़ार है, जो अब बिल्कुल हीं नज़दीक है। चुनावी अखाड़ा भी पूरी तरह तैयार है। सिर्फ अब भिड़ंत बाकी है। चुनावी इंतजार का बहुत जल्द ही पटाक्षेप होने वाला है। 


➖Anjnewsmedia Presentation

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.