All Right Reseved

Tuesday, 13 September 2022

CM BIHAR |{मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण} (अल्प वर्षापात स्थिति का जायजा)- ANJnewsMEDIA

मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा जिले में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति का लिया जायजा

अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश


CM BIHAR |{मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण} (अल्प वर्षापात स्थिति)- ANJnewsMEDIA
मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण दो चरणों में किया।

CM BIHAR |{मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण} (अल्प वर्षापात स्थिति)- ANJnewsMEDIA

मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में जहानाबाद, गया, औरंगाबाद एवं नवादा जिले के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस क्रम में जहानाबाद जिले के मोदनगंज, घोसी, मखदुमपुर, गया जिले के टेकारी, कोच, अमास, गुरूआ गया टाउन, मोहनपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज, औरंगाबाद जिले के गोह, रफीगंज, मदनपुर तथा नवादा जिले के मेसकौर, हिसुआ एवं नारदीगंज प्रखण्ड का हवाई सर्वेक्षण कर अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया

CM BIHAR |{मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण} (अल्प वर्षापात स्थिति)- ANJnewsMEDIA

हवाई सर्वेक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने नवादा जिले के फुलवरिया डैम के जलस्तर का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण में पटना जिले के मोकामा टाल, बख्तियारपुर टाल, फतुहा टाल एवं अन्य टाल क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और वहाँ के जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति के कारण सभी प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत एवं गॉव स्तर तक शीघ्र सुखाड़ की स्थिति का ठीक से आंकलन करायें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें। हवाई सर्वेक्षण के दौरान कृषि विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, आपदा सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह मौजूद थे।


- ANJNEWSMEDIA

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.