All Right Reseved

Thursday, 29 September 2022

{वजीरगंज नगर पंचायतवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई}|(मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत ने दी बधाई)[Happy Durga Pooja2022]- AnjNewsMedia

 मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत कुमार ने दिया

वजीरगंज नगर पंचायतवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई 


{वजीरगंज नगर पंचायतवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई}|(मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत ने दी बधाई)[Happy Durga Pooja2022]- AnjNewsMedia
युवानेता मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार
जब हम जीतेंगे तब वजीरगंज का चहुँमुखी उत्थान करेंगे : प्रत्याशी अजीत 

वजीरगंज : युवानेता मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार ने नव सृजित वजीरगंज नगर पंचायतवासियों सहित देश- प्रदेशवासियों को दी नवरात्र एवं विजया दशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। उन्होंने अपने संदेश कहा यह पर्व सभी के जीवन में सुख- शांति एवं समृद्धि लेकर आये माँ शेरावाली अंबे भवानी से ऐसी कामना।
{वजीरगंज नगर पंचायतवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई}|(मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत ने दी बधाई)[Happy Durga Pooja2022]- AnjNewsMedia

{वजीरगंज नगर पंचायतवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई}|(मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत ने दी बधाई)[Happy Durga Pooja2022]- AnjNewsMediaनगर पंचायत आम चुनाव के लिए उनका प्रचार- प्रसार जोरों पर है। वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार की तूफानी प्रचार जारी है। गांव- गांव में उनकी जीत की हवा है। उनका निरंतर डे- नाईट जन-संपर्क जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने वजीरगंज नगर पंचायतवासियों को दुर्गा पूजा दशहरा की बधाई दी और वे स्वयं के लिए वोटर्स से बहुमत भारा वोट की भी कामना की। उन्होंने कहा जब हम जीतेंगे तब वजीरगंज का चहुँमुखी उत्थान करेंगे। बस, हमें एक मौका दें, यही कामना। आप सबों से कर- जोड़ यही सादर निहोरा। 

- ANJnewsMEDIA Presentation

No comments:

Post a Comment