-->

All Right Reseved

Monday, 26 September 2022

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{चौक- चौराहों पर भी कप- प्लेट छाप की हीं सुर्खियाँ}|- AnjNewsMedia

कप- प्लेट चुनाव चिन्ह को बजी मारने की उम्मीद 

मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत कुमार का चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन 

प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन

चौक- चौराहों पर है कप- प्लेट छाप की सुर्खियाँ

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
वजीरगंज नगर पंचायत में
युवा प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन

वजीरगंज शहर के लोग उनके पक्ष में हुए गोलबंद
मुख्य पार्षद के कर्मठ उम्मीदवार युवा 
अजीत को मिला
कप- प्लेट चुनाव चिन्ह 
समर्थकों के बीच गरीबों की आवाज ! प्रत्याशी अजीत
क्षेत्र में उन्हें मिल रहा व्यापक बहुमत


मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत कुमार का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किये मुख्य अतिथि लक्ष्मी वर्णवाल। संतोषी माता मंदिर के सामने वाली गली में खुला चुनावी कार्यालय। बड़ी संख्या में समर्थकों ने लिया भाग। 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia

  उम्मीदवार अजीत को मिला कप- प्लेट चुनाव चिन्ह 

अजीत कुमार उर्फ़ सूरज ! मुख्य पार्षद के उम्मीदवार मैदान में सक्रिय

वजीरगंज नगर पंचायत में जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी अजीत 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
अजीत कुमार उर्फ़ सूरज चुनावी प्रचार में उतरे
मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं अजीत
उन्हें मिल रहा है वोटरों का अपार समर्थन

 वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रत्याशी हैं अजीत 

नगर पंचायत वजीरगंज की चुनावी हवा अजीत की  ओर मोड़ी 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
चुनाव प्रचार में उतरे
मुख्य पार्षद के उम्मीदवार अजीत !
चुनाव चिन्ह कप- प्लेट के साथ 

समर्थक अजीत कुमार उर्फ़ सूरज के चुनावी प्रचार- प्रसार में उतर गए हैं, उनके साथ समर्थकों की है हुजूम

मुख्य पार्षद के मजबूत उम्मीदवार अजीत को जनता- जनार्दन दे रहे हैं जीत की आशीर्वाद 

 मुख्य पार्षद के प्रत्याशी पर वजीरगंज नगरवासी  हो रहे गोलबंद 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
मुख्य पार्षद के उम्मीदवार अजीत 
वोटर से आशीर्वाद लेते
गया : वजीरगंज नगर पंचायत आम चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार जोरों पर है। क्योंकि प्रथम चरण का चुनाव आगामी 10 अक्टूबर को होना है। इसके मद्देनजर वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार सूरज की तूफानी चुनावी प्रचार जारी है।  इलाके में उनकी चुनावी हवा भी काफी गर्म है। उनका जनसंपर्क अभियान तूफानी मोड़ ले चुका है।
वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
मुख्य पार्षद के उम्मीदवार अजीत का
चुनाव चिन्ह कप- प्लेट
अजीत कुमार सूरज !

 

 

वजीरगंज के लिए सूरज सा निकल कर आये हैं। जो वजीरगंज नगर पंचायत के विकास को और भी विकसित करेंगे, उनकी ऐसी सोच है। वजीरगंज को चकाचक बनाने का उनका सपना है। वे कहते हैं वक्त आ गया है ! हमें  भारी बहुमत देकर जीतने का। चुनाव प्रचार में निकले अजीत कुमार ने वोटरों से वोट देने की अपील करते आगे चल रहे हैं। वे कहते हैं हमें वोट दें, मैं  विकास दूंगा। हमें मौका मिला तो हम वजीरगंज को जन्नत सा बना देंगे। चुनाव चिन्ह के मामले  में भी कप- प्लेट छाप, नंबर- 1 पर स्थान पाया है। चौक- चौराहों पर है कप- प्लेट छाप की सुर्खियाँ। 
वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
मुख्य पार्षद के युवा उम्मीदवार अजीत
चुनाव चिन्ह कप- प्लेट के साथ
अपने युवाओं की टीम के संग 

नगर पंचायत वजीरगंज के कर्मठ, शिक्षित, सुयोग्य उम्मीदवार हैं अजीत कुमार उर्फ़ सूरज। वे अपनी चुनावी क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। डोर-टू-डोर तूफानी संपर्क करते हुए वोटरों के पास जा रहे हैं। वे क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं। जनता खुल कर उन्हें जीत की आशीर्वाद दे रही है। 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
जनता के बीच डोर-टू-डोर प्रत्याशी अजीत

जाहिर हो नगर पालिका चुनाव की घोषणा होते हीं वजीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी है।  चौक- चौराहों पर चुनावी सरगर्मी है। इस दौरान चुनावी अखाड़े में हैं युवा नेता अजीत। वे कहते हैं कोई नहीं है मेरे टक्कर में। वे कहते हैं जनता- जनार्दन हमें दिल से जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें पक्का भरोसा है जीत की। हम तो गरीब- गुरूया की आवाज को बुलंद करने के लिए चले हैं। बस, गरीबों की सेवा हीं मेरा परम धर्म है। 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia

ज्ञात हो उनकी चुनावी भीड़ंत सुर्खियों में है।क्योंकि वे लोकप्रिय युवानेता हैं। यही वजह है कि वे जनता को भा रहे हैं। आमजनों की सामूहिक शक्ति से बने उम्मीदवार को जीतने को लेकर डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं समर्थक। युवा कर्मठ उम्मीदवार के साथ बाजार के लोग भी उनके समर्थन में हैं। यही वजह है की वे जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia

उन्हें कप- प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके जरिये अपने पक्ष में वे वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं। 

वजीरगंज नगरपंचायत |(प्रत्याशी अजीत को मिल रहा भारी समर्थन)|{कप- प्लेट चुनाव चिन्ह}|- AnjNewsMedia
नगर पंचायत वजीरगंज की
चुनावी हवा,  अब सुनामी में बदला

वजीरगंज प्रखंड, गया, बिहार

अगले महीने यानि अक्टूबर 10 को मतदान की प्रक्रिया होगी। उसके उपरांत मतगणना अगले 12 अक्टूबर को कराया जाएगा। 

इस दौरान मतदान सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित है।

जाहिर हो वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित है। यही वजह है कि वजीरगंज नगर पंचायत की चुनावी हवा बिल्कुल गर्म है। चुनावी प्रचार जोरों पर जारी है।


- ANJnewsMEDIA

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.