पार्षद उम्मीदवार दिलीप की सुर्खियां चौक- चौराहों पर
![]() |
जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप ने किया वोटरों से निहोरा कहा चुनाव चिन्ह ढोलक छाप पर वोट देकर हमें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं जनाधार जीत की ओर |
वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 में दिलीप की हवा, चुनाव चिन्ह ढोलक छाप को मिल रहा भारी समर्थन, जो क्रम संख्या- 2 पर है
वार्ड-15 के लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की हो रही जय-जयकार
सुर्खियों में पार्षद उम्मीदवार दिलीप
वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 में ढोलक की छाप पर थिरक रहे हैं समर्थक, मिल रहा है भारी जनाधार
पार्षद उम्मीदवार दिलीप ने कहा भारी समर्थन से होगी जीत, कोई दो राय नहीं
सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार हैं दिलीप ! जीत की ओर उनकी मुहिम
वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 में प्रत्याशी दिलीप की जीत की हवा सुर्खियों में छायी
चुनावी प्रचार- प्रसार जोरों पर
पार्षद के मजबूत उम्मीदवार हैं दिलीप ! उनकी चर्चा चौक- चौराहों पर
प्रत्याशी ! वजीरगंज नगरवासियों के हैं चहेते
अबकी उनकी जीत ! जय- जयकार की सुर्खियां
ये हैं वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 के जनप्रिय प्रत्याशी दिलीप कुमार, जो राजनीति के जाने- माने पुराना चेहरा हैं, जिन्हें ढोलक छाप चुनाव चिन्ह मिला है
![]() |
वार्ड संख्या-15 के जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप चुनाव चिन्ह ढोलक छाप से वे बढ़ रहे हैं जीत की ओर |
![]() |
जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप अपने समर्थकों के साथ हर्षित जीत की ओर बढ़ता कदम |
ऐसी लिए जनता भी कहती है ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की है।
वार्ड नंबर- 15 के पार्षद प्रत्याशी दिलीप कुमार का ढ़ोलक छाप चुनाव चिन्ह के रूप में 2 नंबर पर स्थान पाया है। जो अपने क्षेत्र में बेहद सुर्खियों में है। ढ़ोलक छाप को जीतने की प्रबल उम्मीद जताई जा रही है। उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
जनप्रिय प्रत्याशी दिलीप कहते हैं कि जनता- जनार्दन की आशीर्वाद मिल रही है। और हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम जीत की कामना में अव्वल रहेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि चुनौती ही नहीं है। हमारी बलेबले होगी। हम चुनाव जीतेंगे।
उनके समर्थकों की बहुत भारी हुजूम है। जो ढोलक छाप पर मोहर लगा कर विजयी बनाने के लिए तैयार हैं। ढोलक की थाप से निकलेगी जीत की सुर- तान। यूँ समझें, बलेबले होने वाला है। उम्मीद ऐसी है ! सपना सजने वाला है। चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार है।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment