All Right Reseved

Tuesday, 27 September 2022

Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia

पार्षद उम्मीदवार दिलीप की सुर्खियां चौक- चौराहों पर

Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia
जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप ने किया वोटरों से निहोरा 
कहा चुनाव चिन्ह ढोलक छाप पर वोट देकर
हमें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं
जनाधार जीत की ओर 

वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 में दिलीप की हवा, चुनाव चिन्ह ढोलक छाप को मिल रहा भारी समर्थन, जो क्रम संख्या- 2 पर है 

वार्ड-15 के लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की हो रही जय-जयकार 

 सुर्खियों में पार्षद उम्मीदवार दिलीप 

वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 में ढोलक की छाप पर थिरक रहे हैं समर्थक, मिल रहा है भारी जनाधार

पार्षद उम्मीदवार दिलीप ने कहा भारी समर्थन से होगी जीत, कोई दो राय नहीं 

सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार हैं दिलीप ! जीत की ओर उनकी मुहिम

Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia

वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 में प्रत्याशी दिलीप की जीत की हवा सुर्खियों में छायी 

चुनावी प्रचार- प्रसार जोरों पर 

पार्षद के मजबूत उम्मीदवार हैं दिलीप ! उनकी चर्चा चौक- चौराहों पर 

प्रत्याशी ! वजीरगंज नगरवासियों के हैं चहेते 

अबकी उनकी जीत ! जय- जयकार की सुर्खियां

 ये हैं वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड-15 के जनप्रिय प्रत्याशी दिलीप कुमार, जो राजनीति के जाने- माने पुराना चेहरा हैं, जिन्हें ढोलक छाप चुनाव चिन्ह मिला है 



Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia
वार्ड संख्या-15 के जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप
चुनाव चिन्ह ढोलक छाप से वे बढ़ रहे हैं जीत की ओर 
वजीरगंज, गया : नगर पंचायत वजीरगंज के वार्ड संख्या- 15 के पार्षद उम्मीदवार, दिलीप कुमार। पूर्व पंचायत समिति सदस्य। कर्मठ एवं सुयोग्य जनप्रिय उम्मीदवार। जाहिर हो राजनैतिक खिलाड़ी हैं दिलीप कुमार। वे दखिनगांव ग्राम पंचायत के मुखिया के सलाहकार भी रहे हैं। क्षेत्र में उनकी अपनी मजबूत पकड़ है। वे अन्य प्रत्याशियों से थोड़ा हट कर हैं। वे गरीब- गुरुआ के मजबूत आवाज हैं।
Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia
जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप
अपने समर्थकों के साथ हर्षित 
जीत की ओर बढ़ता कदम
वे वार्ड संख्या- 15 से चुनाव लड़ रहे हैं। सक्रिय राजनीति में वे वर्षों जमे हुए हैं। उनकी बेदाग छवि, लोकप्रिय है। अबकी अपनी किस्मत नगर पंचायत वजीरगंज के वार्ड-15 से आजमा रहे हैं। इस बार भी उनकी जीत की तूती बोल रही है। उनके टक्कर का कोई प्रत्याशी है ही नहीं। जो उन्हें टक्कर दे सके। वे बिंदास हैं।
ऐसी लिए जनता भी कहती है ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की है।

Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia
वार्ड नंबर- 15 के पार्षद प्रत्याशी दिलीप कुमार का ढ़ोलक छाप चुनाव चिन्ह के रूप में 2 नंबर पर स्थान पाया है। जो अपने क्षेत्र में बेहद सुर्खियों में है। ढ़ोलक छाप को जीतने की प्रबल उम्मीद जताई जा रही है। उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
जनप्रिय प्रत्याशी दिलीप कहते हैं कि जनता- जनार्दन की आशीर्वाद मिल रही है। और हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम जीत की कामना में अव्वल रहेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि चुनौती ही नहीं है। हमारी बलेबले होगी। हम चुनाव जीतेंगे। 
Wazirganj |{ढोलक छाप से लोकप्रिय प्रत्याशी दिलीप की जीत पक्की}-(चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार)- AnjNewsMedia
जनप्रिय पार्षद प्रत्याशी दिलीप का
चुनाव चिन्ह ढोलक छाप
उनके समर्थकों की बहुत भारी हुजूम है। जो ढोलक छाप पर मोहर लगा कर विजयी बनाने के लिए तैयार हैं। ढोलक की थाप से निकलेगी जीत की सुर- तान। यूँ समझें, बलेबले होने वाला है। उम्मीद ऐसी है ! सपना सजने वाला है। चहुंओर से आ रही जीत की हवा ! बस, केवल राज तिलक का इंतजार है।

- AnjNewsMedia Presentation 

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.