All Right Reseved

Sunday, 2 October 2022

वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia

  

 गांव का चुनावी पारा 

 Wazirganj City वोटर्स हुए एकजुट 

ईवीएम से किया गया जागरूक

प्रत्याशी अजीत चला गांव- गांव, डोर-टू-डोर



वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia
युवा प्रत्याशी अजीत कुमार

वजीरगंज : नगर पंचायत वजीरगंज में गरीब के बेटा को मिल रहा है अपार समर्थन। नए चेहरे के रूप में उभरा है एक निर्धन का बेटा  अजीत। वह मतदाताओं का दिल जीतने में कामयाब हुआ है। युवा प्रत्याशी अजीत कुमार के कप-प्लेट छाप पर मोहर लगने की चांस चौगुना बढ़ गया है। क्योंकि वह वजीरगंज में  नया चेहरा के तौर पर उभरा है। वह चुनावी मैदान के अन्य प्रत्याशियों को पटकनियां देते आगे बढ़ रहा है। प्रत्याशी अजीत, चुनावी मैदान के सबसे तागड़ा पहलवान के रूप में चर्चित है। यही वजह है कि उन्हें डोर-टू-डोर, विलेज-टू-विलेज भारी बहुमत मिल रहा है। मतदाताओं की उम्मीद पर वह पहलवान प्रत्याशी खरे उतर रहा है। फिलवक्त, उसकी जोरदार पहलवानी से कई प्रत्याशी चित हो गया है। अब वजीरगंज की जनता उस पहलवान को पूरी तरह से सपोर्ट कर रही है। मतदाताओं ने खुल कर कहा अजीत की जीत की बारी है। समझो, अबकी ! प्रत्याशी अजीत की ज़िंदाबाद। अब जागरूक वोटर्स एकजुट हो चुके हैं। वजीरगंज बाजार का भी मूड प्रत्याशी अजीत के सपोर्ट में है। जिससे अजीत के वोट बैंक में इजाफा हुआ है।  
जन- जन का दिल जीतने में वह सफल हुआ है। जनता- जनार्दन उन्हें दिल से चाहने लगी है। वोटर्स का उनके चुनाव चिन्ह कप- प्लेट की तरफ रुझान बढ़ा है। भारी बहुमत से जीत की उम्मीद बनी है। यही हवा जन- जन में मंडरा रही है। वह वोटरों के दिल- जिगर में बस गया है। भारी जन- समर्थन का सैलाब उसके पक्ष में है।
मतदाताओं के डोर-टू-डोर वह पहुँच रहा है। अजीत का कप-प्लेट छाप, लोगों में लोकप्रिय हो चुका है। नगरपंचायत वजीरगंज में उसी की सुर्खियां है।
वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia
वह जाति- धर्म से ऊपर उठ कर चुनाव में सक्रिय है। वोट की पकड़ चौगुनी रफ़्तार में बढ़ी है। निर्धन- गरीब नेक दिल प्रत्याशी के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह है। जनाधार उनके प्रति बढ़ा है। वह मतदाताओं का शुभ चिंतक बन गया है। यही वजह है कि बाजार का वोट भी उसके तरफ टर्नप हो चुका है। जिससे प्रत्याशी अजीत का चुनावी पलड़ा मजबूत हुआ है। वह वजनदार, चुनावी पहलवान बन चुका है। सबसे भारी प्रत्याशी के रूप में वह चर्चित है। 
वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia

वजीरगंज नगर के सेंटर पॉइंट का वह प्रत्याशी है। जो कर्मठ, मिलनसार व्यक्तित्व का धनी है। कर्म पर भरोसा रखने वाला साफ-सुथरा छवि का प्रत्याशी है। जिसकी प्राथमिकता है विकास। वजीरगंज को चकाचक बनाना है लक्ष्य। 
वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia
यह मुद्दा  वजीरगंज वासियों को खूब लुभा रहा है। इलाके में उसे अपार बहुमत मिल रहा है। जिसके बल पर वह जीत की तरफ बढ़ रहा है। चुनावी मैदान में उसके तुलना में कोई प्रत्याशी नहीं दिख रहा है। वजीरगंज बाजार का तापमान युवा प्रत्याशी अजीत की तरफ बढ़ा है। 
जनताकहती है यहां अबकी अजीत की बारी बा। बाजार के वोटर गोलबंद बा। दूसरों की इंट्री बंद बा। 
वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia

सुहाना अवसर प्रत्याशी अजीत के पक्ष में है। क्योंकि वह बीच बाजार का रहने वाला है और छल- प्रपंच से दूर, एकदम भोला- भाला सा है।

नगर पंचायत वजीरगंज के जनप्रिय प्रत्याशी अजीत कुमार, जीत की मंजिल की ओर बढ़ चला 
वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia

वजीरगंज चुनावी मूड |{गरीब के बेटा अजीत का बढ़ रहा वोट बैंक}- AnjNewsMedia
प्रत्याशी अजीत का
चमकता सितारा- जीत की ओर
 
नगर पंचायत आम चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार एकदम चरम पर है। वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार की तूफानी प्रचार- प्रसार जारी है। 
गांव में उसकी जीत की हवा है। वह निरंतर डे- नाईट वोटरों से संपर्क में है। उन्होंने कहा जब हम जीतेंगे तब वजीरगंज का चहुँमुखी विकास करेंगे। बस, आप हमें एक मौका दें, यही कामना। आप सबों से कर- जोड़ यही निहोरा।

ईवीएम मशीन के एक नंबर पर मेरे कप-प्लेट छाप पर, जरूर बटन दबाएं आप। आप के वोट से वजीरगंज का दिन फिरेगा, वो दिन अब दूर नहीं। 


ANJnewsMEDIA Presentation

No comments:

Post a Comment