All Right Reseved

Thursday, 13 October 2022

Gaya Latest News | वजीरगंज में LJPR बैठक |- ANJNEWSMEDIA



गया : वजीरगंज में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के वजीरगंज प्रखंड के पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई। युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने अपने संबोधन में कहा पंचायत अध्यक्षगण पार्टी को मज़बूती करें। उन्होंने कहा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ना प्राथमिकता है। कार्यक्रम में पार्टी के ज़िला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता डॉ.बृजनंदन चौधरी ने की। पार्टी के  मनोज कुमार राष्ट्रीय सचिव, डॉ. कुमारी गीता प्रदेश सचिव, पंकज कुमार चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव, डॉ. बृजनंदन चौधरी अध्यक्ष अनुसूचित जाति, मुंद्रिका पासवान अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष सहित बैठक में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
➖ AnjNewsMedia Presentation

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.