गया DM- SSP का उत्कृष्ट कार्य
गया DM को CM नीतीश कुमार ने किया सम्मानित
गया : मद्य निषेध के क्षेत्र में सराहनीय/ उत्कृष्ट कार्य के लिये आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गया DM डॉ० त्यागराजन एसएम एवं SSP हरप्रीत कौर को मुख्यमंत्री, बिहार के हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
![]() |
इस मौके पर गया SSP को भी किया गया सम्मानित |
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन गाँधी मैदान पटना में आयोजित समारोह में गया ज़िलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को मद्यनिषेध के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये नशा मुक्ति दिवस के पावन मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस ऐतिहासिक क्षण पर DM- SSP को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें भर खचिया बधाई व अनंतो शुभकामनाएँ।
➖ Ashok Kumar Anj
CEO, AnjNewsMedia
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment