गांव से सीधे दिल्ली पहुंचेगी न्यूज़, जो होगा असरदार
अब सुदूरवर्ती इलाके से होगा न्यूज का राष्ट्रीय प्रसारण, गांव की खबरें पहुंचेगी दिल्ली
गया जिले के World Records Hammer Man Shivu Mistry तथा Mountain Man Dashrath Manjhi के कर्मभूमि पर वजीरगंज में निर्मित है AnjNewsMedia का अत्याधुनिक Studio
![]() |
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर World Records Journalist, Filmstar and CEO, AnjNewsMedia, Ashok Kumar Anj, (Filmi Patrkar Babu) ने न्यूज़ स्टूडियो का किया उद्घाटन |
![]() |
आधुनिक न्यूज़ स्टूडियो का हुआ उद्घाटन |
ज्ञात हो यह स्टूडियो अत्याधुनिक है। स्टूडियो जिले के वजीरगंज बस पड़ाव के पास प्रेस गली में अवस्थित है। वजीरगंज जैसे सुदूरवर्ती इलाके से न्यूज का राष्ट्रीय प्रसारण अनवरत जारी है। जाहिर हो गया जिला मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर की फासले पर पूर्व दिशा की ओर NH- 82 गया- नवादा- राजगीर- पावापुरी एवं बिहारशरीफ मुख्य सड़क पथ पर अवस्थित है।अब गांव से सीधे राजधानी दिल्ली न्यूज़ पहुंचेगी, जो काफी असरदार होगा। उक्त बातें उद्घाटन के मौके पर World Records Journalist, Filmstar and CEO, AnjNewsMedia, Ashok Kumar Anj ने कही।
Screenply Writer Journalist Anj की सोच बड़ी ऊँची है। यह पहल Bihar ही नहीं, India के लिए गौरवशाली साबित हो रही है। गांव में निर्मित यह स्टूडियो अपने- आप में अद्भुत है ही, शानदार भी। गांव में विश्व स्तरीय स्टूडियो का निर्माण हुआ है। जो न्यूज़ चैनलों को प्रेरणा दे रही है। गांव की खबरें direct दिल्ली पहुँच जाएगी, ऐसी आधुनिक व्यवस्था इस स्टूडियो में की गई है।
![]() |
उद्घाटन के मौके पर विश्व विख्यात पत्रकार- फिल्मस्टार लेखक अंज ने कहा |
उद्घाटन के मौके पर विश्व विख्यात पत्रकार- लेखक अंज ने कहा सच, राष्ट्र के निर्माण में मीडिया अहम रोल अदा करती है। वह चुनौती और बाधाओं से जूझते हुए खबरों को आमजनों तक पहुंचाते, मीडिया वह दर्पण है। पूरी जिम्मेवारी और विश्वश्नीयता के साथ खबरों के जरीय राष्ट्र को अपडेट करता है मीडिया।
Pls Watch The Related Video :-
बदलते दौर में प्रेस/मीडिया की भूमिका वरदान साबित हो रहा है। जो पूज्य है। सोशल मीडिया के दौर में यही वजह है की मीडिया को सैल्यूट करता है राष्ट्र। उन्होंने ऐसी व्यवस्था कर रखी अपने स्टूडियो में की खबरें फ़ौरन गांव से अमरीका पहुंचा देते हैं वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट अशोक कुमार अंज। उन्होनें इसी कड़ी में कहा सोशल मीडिया के ज़माने में अब खबरों के कल का इंतजार ख़त्म हो गया है, News अब फ़ौरन हो जाती है Viral. Media बहुत सशक्त और शक्तिशाली भूमिका निभा रही है।
Anjnewsmedia की ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस की भर खचिया बधाई एवं अनंतो शुभकामनाएँ।
➖ AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment