All Right Reseved

Tuesday, 27 December 2022

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

ABVP द्वारा अनुग्रह कॉलेज में स्वावलंबी भारत अभियान विषय पर हुई संगोष्ठी

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia
स्वावलंबी भारत पर ABVP के युवाओं की संगोष्ठी

गया : मुख्य वक्ता के रूप में अनुग्रह कॉलेज लाॅ विभाग के प्रोफेसर सुधिर कुमार ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात प्रत्येक भारतीय को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से भारत में स्वावलंबी भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 200 वर्षों से भारतीय लोगों की मानसिकता लॉर्ड मैकाले की नीतियों के कारण स्वरोजगारपरक न होकर नौकरी प्राप्त करने की रही है।
हमें इस मानसिकता को परिवर्तित करने की जरूरत है तभी हम 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकेंगे और भारत के प्रत्येक नागरिक को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। 

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में ऐसे परिदृष्य बनाने की आवश्कता है कि युवा स्वयं अपना रोजगार बिना किसी बाधा के शुरू कर सके और भारत सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। 

यूक्रेन और रूस के युद्ध और कोरोना काल के बाद यह पहली आवश्कता हो गई है कि हम पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनें।

वही, पॉलिटिकल शास्त्र के प्राध्यापक केके पासवान ने कहा कि हम यदि लगातार निष्काम भाव से प्रत्यनशील रहते है तो अवश्य ही हमे सफलता मिलती है और समाज उद्यमशील बनता है। 

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

हमारे समाज में कई उदाहरण है जिन्होंने जमीन से शुरुआत कर ऊंचाई को छुआ है और उन्होंने समाज को अपने अनुभव से एक दिशा दी है। 

स्वावलंबी भारत अभियान निश्चित ही देश को स्वरोजगार प्राप्ति की और ले जायेगा।

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि स्वावलंब भारत अभियान को धरातल पर लाने के लिए जिला स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। 

जिले के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय को जोड़कर इस अभियान को सफल बना सकते है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छात्राओं को भी इसमें भागीदारी निभानी पड़ेगी। 

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

सृजनशील लोगों की नई सोच ने पूरे विश्व में नए- नए क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। हमें भी अपने छात्र- युवाओं को चिंतनशील बनाने की आवश्यकता है जो कि नए सोच को विकसित करके हम भारत को नए युग में ला सकते है। 

नौकरियों से देश नहीं बनता है। देश को बनाने के लिए स्वरोजगार की आवश्यकता होती है। हम सभी छात्र छात्राओं को रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनना होगा, हम सभी के अंदर जो आईडिया हैं उस आईडिया से स्वरोजगार की शुरुआत कर एक नई दिशा देने का कार्य देश को करें।

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

जिला संयोजक प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि हम सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से भी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर सकते है और देश को आत्मनिर्भर बना सकते है। 

युवाओं को अब आत्मनिर्भर बन देश को आगे बढाने कि ओर कार्य करना होगा, हम युवा अगर अपनी मानसिकता बदल कर स्वरोजगार की ओर बढ़े तो यह देश भी आगे जाएगा और हम युवा भी आगे जाएंगे।

Gaya ABVP Latest | (भारतीय युवा बने स्वावलंबी ! पहल ऐसी) {स्वावलंबी भारत पर संगोष्ठी}- AnjNewsMedia

मंच संचालन नगर सह-मंत्री मैक्स कुमार ने किया, इस मौके पर प्रो दिलिप कुमार, प्रभात कुमार, एसवी लाल, मोहम्मद साफिर, एमएन झा, एके सिंह, मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, जिला संयोजक प्रवीण यादव, अनुग्रह काॅलेज अध्यक्ष गुलशन कुमार, काॅलेज मंत्री शिवम कुमार सिंह सह मंत्री प्रीतम कुमार, अनुल कुमार आदि शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र- छात्र- छात्राएं मौजूद थे।

  

- AnjNewsMedia Presentation

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.