ABVP द्वारा अनुग्रह कॉलेज में स्वावलंबी भारत अभियान विषय पर हुई संगोष्ठी
![]() |
स्वावलंबी भारत पर ABVP के युवाओं की संगोष्ठी |
गया : मुख्य वक्ता के रूप में अनुग्रह कॉलेज लाॅ विभाग के प्रोफेसर सुधिर कुमार ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात प्रत्येक भारतीय को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से भारत में स्वावलंबी भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 200 वर्षों से भारतीय लोगों की मानसिकता लॉर्ड मैकाले की नीतियों के कारण स्वरोजगारपरक न होकर नौकरी प्राप्त करने की रही है।
हमें इस मानसिकता को परिवर्तित करने की जरूरत है तभी हम 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकेंगे और भारत के प्रत्येक नागरिक को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में ऐसे परिदृष्य बनाने की आवश्कता है कि युवा स्वयं अपना रोजगार बिना किसी बाधा के शुरू कर सके और भारत सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।
यूक्रेन और रूस के युद्ध और कोरोना काल के बाद यह पहली आवश्कता हो गई है कि हम पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनें।
वही, पॉलिटिकल शास्त्र के प्राध्यापक केके पासवान ने कहा कि हम यदि लगातार निष्काम भाव से प्रत्यनशील रहते है तो अवश्य ही हमे सफलता मिलती है और समाज उद्यमशील बनता है।
हमारे समाज में कई उदाहरण है जिन्होंने जमीन से शुरुआत कर ऊंचाई को छुआ है और उन्होंने समाज को अपने अनुभव से एक दिशा दी है।
स्वावलंबी भारत अभियान निश्चित ही देश को स्वरोजगार प्राप्ति की और ले जायेगा।
मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि स्वावलंब भारत अभियान को धरातल पर लाने के लिए जिला स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।
जिले के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय को जोड़कर इस अभियान को सफल बना सकते है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छात्राओं को भी इसमें भागीदारी निभानी पड़ेगी।
सृजनशील लोगों की नई सोच ने पूरे विश्व में नए- नए क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। हमें भी अपने छात्र- युवाओं को चिंतनशील बनाने की आवश्यकता है जो कि नए सोच को विकसित करके हम भारत को नए युग में ला सकते है।
नौकरियों से देश नहीं बनता है। देश को बनाने के लिए स्वरोजगार की आवश्यकता होती है। हम सभी छात्र छात्राओं को रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनना होगा, हम सभी के अंदर जो आईडिया हैं उस आईडिया से स्वरोजगार की शुरुआत कर एक नई दिशा देने का कार्य देश को करें।
जिला संयोजक प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि हम सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से भी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर सकते है और देश को आत्मनिर्भर बना सकते है।
युवाओं को अब आत्मनिर्भर बन देश को आगे बढाने कि ओर कार्य करना होगा, हम युवा अगर अपनी मानसिकता बदल कर स्वरोजगार की ओर बढ़े तो यह देश भी आगे जाएगा और हम युवा भी आगे जाएंगे।
मंच संचालन नगर सह-मंत्री मैक्स कुमार ने किया, इस मौके पर प्रो दिलिप कुमार, प्रभात कुमार, एसवी लाल, मोहम्मद साफिर, एमएन झा, एके सिंह, मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, जिला संयोजक प्रवीण यादव, अनुग्रह काॅलेज अध्यक्ष गुलशन कुमार, काॅलेज मंत्री शिवम कुमार सिंह सह मंत्री प्रीतम कुमार, अनुल कुमार आदि शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र- छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment