All Right Reseved

Thursday, 22 December 2022

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का DM- SSP ने किया स्वागत

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था


Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का DM ने किया Welcome 

गया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आज गया एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया पर दलाई लामा को DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात SSP हरप्रीत कौर, सचिव BTMC, तिब्बत मॉनेस्ट्री के सचिव/ पदाधिकारी द्वारा उनका स्वागत किया गया।

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का SSP ने किया Welcome

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से वे सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री के लिए रवाना हुए। बोधगया दोमुहान से तिब्बत मॉनेस्ट्री तक श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध खड़े थे। बौद्ध श्रद्धालु उनके स्वागत के लिए खड़े थे। दलाई लामा सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे। जहां उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। बौद्धधर्म के श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी।

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
बौद्ध धर्मगुरु के आगमन से बोधगया में चहल- पहल

डीएम ने कालचक्र मैदान के बाहरी परिसर की परिधि, महाबोधि मंदिर के परिधि, मार्केट क्षेत्र, जगन्नाथ मंदिर के एरिया इत्यादि क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा 

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
DM ने लिया सुरक्षा का जायजा

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन के पश्चात विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा तिब्बत मॉनेस्ट्री के चारों ओर, कालचक्र मैदान के बाहरी परिसर के चारों ओर तथा महाबोधि मंदिर, जगरनाथ मंदिर के पूरे परिधि का पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था का जायजा लिया। 

उन्होंने रुक रुक कर विभिन्न गेस्ट हाउस/ होटल/ मोनास्ट्री का भी ठहरे हुए यात्रियों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने होटल तथा मोनास्ट्री के संचालकों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का प्रॉपर तरीके से डेटाबेस संधारित रखने का निर्देश दिए।

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
DM ने हटवाए ! ठेला एवं कचरा
गया DM त्यागराजन हुए Active 

कालचक्र मैदान के समीप निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कालचक्र एरिया में ठेला खोमचा ना लगे, यह सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण पर नजर रखते हुए तुरंत हटवाने का कार्य करते रहें। 

उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण लगाता है तो फाइन वसूलते हुए कानूनी कार्रवाई करें। कालचक्र मैदान के फोजिया ग्रीन रेस्टोरेंट के समीप 5 से 6 की संख्या में पड़े टैंपू को अवैध रूप से पार्किंग रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में इस एरिया को साफ सुथरा रखें। उन्होंने तुरंत वाहनों को हटवाने का निर्देश दिए।

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
Welcome To AnjNewsMedia 
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्वयं सड़क पर खड़े होकर रैंडमली वाहनों एवं ठेलो इत्यादि की जांच करने लगे। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न हो, इसे लेकर कालचक्र मैदान की ओर जा रहे नारियल पानी वाले ठेले को  रोका कर ठेले के नीचे रखें कंटेनर को उतरवाकर जांच किया। उसके पश्चात है ठेला को आगे जाने दिया गया।

कालचक्र मैदान के पीछे महारानी रोड के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क मरम्मत करवाने का निर्देश दिए।

पैदल भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा यह देखा गया कि कम उम्र के नाबालिक बच्चे तथा बिना उचित मापदंड के कई टैंपू एवं ई-रिक्शा का परिचालन है। 

उन्होंने तुरंत जिला परिवहन पदाधिकारी तथा एमवीआई पदाधिकारी को रैंडमली वाहनों की जांच करवाते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिए तथा वैसे ई-रिक्शा तथा टैंपू को जप्त करने का निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा महाबोधि मंदिर के विपरीत जगन्नाथ मंदिर तथा मार्केट एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अतिक्रमण को हटाने पर प्रतिदिन निगरानी रखें तथा जो पुनः अतिक्रमण लगाते हैं उन पर फाइन की वसूल करें। 

जिला पदाधिकारी ने मार्केट क्षेत्र के एक-एक दुकानों का पैदल भ्रमण किया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुकानदारों से नाम, पता तथा अन्य विवरण की जानकारी भी लिया।

Latest Top News Today | {बौद्ध नेता दलाई लामा आज गया पहुंचे} [Buddhist leader Dalai Lama reached Gaya Today] (सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : DM- SSP) [Today Latest Update]- AnjNewsMedia
बोधगया गया पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा 

इस अवसर पर DM त्यागराजन ने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा का आज आगमण हुआ है। वह तिब्बतन मॉनेस्ट्री में प्रवेश किए हैं। सुरक्षा को लेकर उनकी सिक्योरिटी टीम के साथ बातचीत हुई है, जो भी व्यवस्था चाहिए वह पूरी किए गए हैं।

यहां पर परमानेंट डेप्लॉयमेंट किए गए हैं। अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं। हर तरह का सिक्योरिटी का व्यवस्था, मोर्चा, हाई  रेजुलेशन के सीसीटीवी के संस्थापना, वीडियोग्राफी सहित अन्य सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। 

जिला प्रशासन भी लगातार नजर बनाए हुए है तथा उनकी टीम के साथ लगातार समन्वय में भी है। महा पावन दलाई लामा के बोधगया आने पर बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है।

पैदल भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, अंचल अधिकारी बोधगया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


कल यानी 23 दिसंबर शुक्रवार को DM and SSP का जनता दरबार रहेगा स्थगित


प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार, धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया परिभ्रमण तथा बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित रहने के कारण कल दिनांक 23 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को DM and SSP का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 23 दिसंबर को DM and SSP के जनता दरबार में न आवें।


- AnjNewsMedia Presentation


No comments:

Post a Comment