गया फिर हुआ असुरक्षित, corona की कहर जारी
गया में लौटा Corona Period
एयरपोर्ट निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी यह कहा की इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ डॉमेस्टिक फ्लाइट के भी यात्रियों का सैंपल जांच करें।
जितने भी सैंपल जांच हो रहे हैं उसकी रिपोर्टिंग गुणवत्तापूर्ण अच्छे तरीके से लिखें ताकि नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि रहने से संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके। आज भी फ्लाइट्स आए हैं यथा म्यानमार, थाईलैंड, भूटान शामिल हैं।
![]() |
DM ने गया railway Station पर भी लिया Corona की स्थिति का जायजा एवं दिया Tips |
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर हर हाल में सही तरीके से सैंपल जांच हो यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करें। जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उन्होंने कहा कि ओल्ड एज ग्रुप वाले यात्रियों को विशेष रूप से सैंपल जांच करें।
Pls Watch The Gaya DM Related Video :-
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सैंपल जांच का जायजा लिया प्लेटफार्म संख्या एक के समीप लगाए गए सैंपल जांच काउंटर में उपस्थित चिकित्सकों से आज कितने सैंपल जांच किए गए हैं उसकी जानकारी ली बताया गया कि रैपिड एंटीजन द्वारा 319 तथा rt-pcr द्वारा 75 जांच किए गए हैं। गया रेलवे स्टेशन पर 3 पारियों में सैंपल जांच की जा रही है। उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पूरा नाम पता सहित डाटा एंट्री करें ताकि उन्हें ट्रेस करने में आसान हो सके।
उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर लगातार मास्क पहने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधी माइकिंग करवाते रहें।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल जांच का टारगेट बांधते हुए अधिक से अधिक जांच करावें।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment