मतगणना में घण्टे भर के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के सदस्य ही होंगे Counting में शामिल
भीड़ को नियंत्रित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए निर्देश
![]() |
DM त्यागराजन ने मतगणना के लिए किये गाइडलाइन जारी |
गया : गया कॉलेज मतगणना स्थल पर शुक्रवार को हो होने वाले नगर निकाय चुनाव का मतगणना में घण्टे भर के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के एजेंट ही शामिल हो सकेंगे।
मतगणना के दौरान होने वाली भीड़ के मद्देनजर DM डॉ त्यागराजन एसएम ने यह निर्देश जारी किया।
DM त्यागराजन ने बताया एक- एक घण्टे के अंतराल में 10- 10 वार्ड के एजेंट को काउंटिंग में जाने की अनुमति रहेगी।
जाहिर हो सुबह 8 से 9 बजे के बीच एक से दस वार्ड के ही एजेंट को काउंटिंग में जाने की अनुमति होगी।
इसके बाद दूसरे घण्टे में 11 से 20 वार्ड को अनुमति रहेगी। इसी आदेश के क्रम से ही एजेंट को काउंटिंग में जाने दिया जाएगा।
मेयर व डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार के एजेंट को सुबह आठ बजे से ही काउंटिंग में जाने की अनुमति है।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment